Post of 5th September 2024

क़ाहिरा शहर से बाहर $52 billion मे निर्माणाधीन मिस्र की “नई राजधानी”, ने बहुत से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।ऐसे भी मिस्री सभ्यता को दुनिया का एकलौता “Open Museum” कहा जाता है।

इस नई राजधानी मे अफ़्रीका की सब से ऊँची 240 मीटर ऑफिस बिल्डिंग Forbes International Tower बन रहा है। इस 43-मंज़िला फ़ोर्ब्स इंटरनेशनल टॉवर की विशेषता यह है कि यह आइकॉनिक इमारत दुनिया की पहली इमारत होगी जो हाइड्रोजन से गगनचुंबी इमारत को बिजली देगी।

इस टावर के डेवलपर मैग्नम प्रॉपर्टीज ने खुलासा किया है कि यह ऑफिस बिल्डिंग 75% स्वच्छ हाइड्रोजन और 25% फोटोवोल्टिक्स द्वारा संचालित होगी और यह इमारत पारंपरिक पावर ग्रिड पर निर्भर नहीं होगी। यह इमारत Zero Carbon Certified इमारत होगी (देखें पहली तस्वीर)

*दूसरी तस्वीर मिस्र के संसद भवन की है जिस का नाम “मजलिस अल शेयूख” है।इस मे 406 सदस्यों के बैठने की क्षमता है।इस मे मीटिंग रूम, आईटी केन्द्र, कार पार्क, रेस्टोरेन्ट वग़ैरह है।

*तीसरी तस्वीर मिस्र के नये जस्टिस मंत्रालय की इमारत है।मिस्र सरकार के सभी मंत्रालयों मे 48,000 लोग काम करते हैं जो सब लोग इस नई राजधानी में रहें गें।

*चौथी तस्वीर वित्त मंत्रालय तथा दूसरे वित्तीय संस्थानों की इमारतें हैं।

*पाँचवीं तस्वीर मिडिल ईस्ट की सब से बड़ी गिरजाघर की है। यह “Cathedral of Nativity” 15 एकड़ ज़मीन में बना है।

#Note: कहा जाता है कि किसी मूलक में 400-500 साल मे कोई एक आइकॉनिक शहर बनता है,जो हज़ारों साल के लिए एक ऐतिहासिक यादगार शहर होता है।

21वी शताब्दी में मिस्र की नई राजधानी दुनिया का दूसरा अजूबा शहर बन रहा है। पहला क़ज़ाखस्तान की राजधानी “आस्ताना” (Astana) बना, दूसरा मिस्र की राजधानी है और तीसरा इंडोनेशिया मे नई राजधानी “नूसंतारा” (Nusantara) बन रहा है।