Post of 27 May 2024

मिस्र के राष्ट्रपति सीसी, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद जायद, बहरीन के बादशाह हमद, ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति क़ैस मंगलवार से शनिवार तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे और चीन-अरब देशों के सहयोग सम्मेलन के उद्घाटन समारोह मे भाग लें गें।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चारों अरब नेताओं से अलग अलग मिलें गें और गुरूवार को सम्मेलन मे मुख्य भाषण देंगे।

समेमलन का उद्देश्य “चीन और अरब देशों के बीच आम सहमति” को गहरा करना तथा अरब-चीन द्विपक्षीय संबंधों को 21वीं शताब्दी में मज़बूती प्रदान करना है।

अन्त मे फिलिस्तीनी शांति समझौता पर चीन और अरब देशों के बीच एक आम सहमति का देसतावेज भी जारी होगा।

#दुख:द समाचार यह है कि भारत आज की तारीख़ मे चीन से $100 billion से अधिक का सामान आयात कर रहा है और केवल $16.6 billion का ही निर्यात चीन को करता है।

#यूऐई ने भारत से आने वाले पर्यटकों पर कड़ी नज़र रखते हुए कल एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हर भारत़ीयो को दुबई के विज़ा के लिए रिटर्न टिकट के साथ, होटल बुकिंग तथा 60,000 रूपया बैंक मे दिखाना होगा।

#खुशी की बात यह है कि हम भारतीय लोग दस साल से देश में #मुजरा कर रहे हैं और दुबई मे मज़दूरी कर दुबई को एशिया का आर्थिक केन्द्र बना दिया मगर देश मे सरकार से 5 किलो अनाज और 400 रूपया बिड़ी-तम्बाकू के लिए प्राप्त कर आनंदमयी हैं।