Facebook Post of 18-11-2020

आज इमेरेटस् एयरलाइंस के टीम क्लार्क ने कहा है कि वह दुबई को पूरब-पश्चिम के देशो के लिये “वैकसीन लौजिसटिक्स हब” (vaccine logistics hub) बनाने की तैयारी कर रहे हैं क्योकि उन की एयरलाइंस इस मे सक्षम है और दुबई बहुत बडी दुनिया के आबादी के बीच मे हर तरह की सहूलियत के साथ कामयाब मूल्क हो गया है।

इमेरेटस् एयरलाइंस दुनिया की सब से बडी कार्गो और पैसिंजर एयरलाइंस है। कहा जा रहा है पूरी दुनिया मे वैकसीन पहुँचाने के लिये 8000 जहाज की ज़रूरत होगी जब यह अगले साल जून तक तेज़ी से बनना और बटना शुरू हो जाये गा।

आज बियोनटेक (BioNTech) के शाहीन ने कहा है के वह लोग कोविड का वैकसीन रूम के तापमान पर (room temperature) बनाने की कोशीश कर रहे हैं और अभी का (-)70 डिग्री वाला वैकसीन 96% कामयाब है। जर्मनी की Lufthansa Airlines ने वैकसीन बाटने का काम शुरू किया है।

_____________

अब आईये हमारे भारत मे जहॉ 1935 मे जेआरडी टाटा ने कराची से मुम्बई जहाज पहली बार उडाया था जो इंडियन एयरलाइंस आज बीजेपी सरकार पॉच साल से बेच रही है मगर नही बिका। Syed Imran Balkhi साहेब ने सही कहा है भारत के हर पार्टी और जाती का नेता दतवन के चक्कर मे पूरा पेड़ (भारत) कवाड दिया।

अब कवडल पेड़ को मट्टी से तोप ताप कर बदले “जिव पौलिटिक्स” मे संभालना बीजेपी के मोदी सरकार या शरद पवार या बिहार के इंजिंयर नितीश कुमार के बस का रोग नही है।

याद है न हमारे शरद पवार जो अभी महाराष्ट्रा मे सत्ता मे हैं वह डॉ मनमोहन सिंह के मंत्रीमंडल मे कृषि मंत्री थे और दस साल कभी प्याज, तो कभी लहसुन तो कभी दाल का दाम बढ़ता था मगर वह Board of Control for Cricket (BCCI) के अध्यक्ष और International Cricket Council (ICC) के प्रेसिडेंट की राजनीति मे व्यस्थ रहे, टीवी राईटस बेचते रहे। इस साल IPL का एक भी मैच शरद पवार या उद्धव ठाकरे के मुम्बई मे नही हुआ और सारा मैच दुबई मे हुआ।

शरद पवार बाबरी कॉड के बाद मुख्यमंत्री थे और दंगा के बाद मुंबई उजड़ा और दुबई गॉंव से अंतरराष्ट्रीय देश हो गया और आज कोरोना वैकसीन के सप्लाई का केन्द्र बन रहा है जबकि यह मुम्बई को आज होना था।