Post of 17 February 2022

तकरीबन दस साल बाद तुर्की के राष्ट्रपति अरदोगान सोमवार को दो दिन के यूएई के दौरा पर थे। इस से पहले अबू धाबी के अमीर ज़ायेद पिछले साल अंकरा का दौरा कर आपसी रिश्ते को एक नया मोड दे चूके थे।

तुर्की-मिडिल ईस्ट का यह नया रिश्ता ओबामा के अरब स्प्रिंग का अंत/ख़ात्मा है और यह अगले पचास साल के लिए एक नया क़दम है।यह आपसी मेल-मिलाप पिछले सौ साल के अख़वान अल मूसलेमीन (Egyptian Movement) का अंत है और यह दोस्ती ईरान से लेकर मेडिटेरेनियन (ईजिपट, साईपरस, लिबिया….) की सयासत को बदले गी।यानी यह सब दुनिया और खास कर एशिया मे चल रहे बदलाव की तरफ एक महत्वपूर्ण पहल है।

मेरा मान्ना है इस बदले जिवपौलिटिक्स से सिरिया/इराक मे तुर्की को ईरान-कुर्दीश आतंक से राहत मिले गा और लिबिया मे यूएई का दख़ल ख़त्म हो गा।दूसरे अफ्रिकी मूल्क मे जहॉ से फ्रांस को सौ साल बाद खदेड़ा जा रहा है वहॉ मिडिल ईस्ट और तुर्की geopolitics और geoeconomics मे अहम रोल अदा करे गा।

अरदोगान के यूएई दौरा मे 13 एगरिमेन्ट trade, defence, health, technology मे दस्तखत हुआ।यूएई का सौवरेन फँड तुर्की मे $10 billion निवेश करे गा।यूएई तुर्की मे स्वास्थ सेवा और टेकनैलौजी मे बडे पैमाने पर निवेश करे गा।तुर्की को अभी तक कतर से फ्री ट्रेड एगरिमेंट नही है मगर यूएई से बात शुरू हो गई है।यूएई-तुर्की का तकरीबन $10 billion का ट्रेड होता है।

दुबई मे Expo 2020 हो रहा है जहॉ 1985 मे पहली बार Stock Exchange खूला जो आज Middle East’s international financial exchange #Nasdaq Dubai के नाम से जाना जाता है जहॉ इस हफ्ता $750 million Sukuk (Bond) लिस्ट हुआ बाकी $7 billion इसी साल लिस्ट होगा।मिडिल इस्ट मूल्को का यह सब काम कभी सिर्फ अमेरिका मे होता था।