Post of 19 July 2023

तुर्की के राष्ट्रपति अरदोगान तीन दिवसीय खाड़ी देशों के दौरा पर सोमवार को सऊदी अरब पहुंचे।

राष्ट्रपति अरदोगान और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जद्दह मे अल सलाम रॉयल पैलेस में बंद कमरे में बैठक किया।

बैठक के बाद तुर्कि और सऊदी अरब ने आपसी निवेश, रक्षा उद्योग, ऊर्जा और संचार से जुड़े कई सौदों पर हस्ताक्षर किया।

तुर्की के अकिंजी (Akinci) ड्रोन निर्माता बायकर (Baykar) ने ड्रोन निर्यात का सऊदी रक्षा मंत्रालय के साथ तुर्की के इतिहास के सबसे बड़े रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया।

तुर्की का अकिंजी ड्रोन Artificial Intelligence avionics बेस्ड ड्रोन है।यह लड़ाकू विमानों के साथ किए जाने वाले ऑपरेशनों को संचालित करने में सक्षम है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट सिस्टम, दोहरी उपग्रह संचार प्रणाली, ज़मीन से हवा, हवा से हवा में मार करने वाले रडार, टकराव से बचने वाले रडार और सिंथेटिक एपर्चर रडार शामिल हैं।

एर्दोगन ने सऊदी क्राउन प्रिंस को तुर्की में बनी एलेकट्रीक सफ़ेद कार टॉग (Togg) उपहार में दिया। अरदोगान को प्रिंस सलमान ने टॉग कार खुद से चला कर होटल जा कर छोड़ा और सलाम कर वापस अपने पैलेस लौटे।

सऊदी अरब के बाद कल अरदोगान कतर पहुँचे जहॉ अमीर तमीम से मिले।