Post of 18th August 2022

तुर्किया के राषट्रपति अरदोगान और राष्ट्रसंघ के अध्यक्ष एंटोनियो गुट्रेस आज यूक्रेन मे हैं, जहॉ वह ज़ेलेंसकी से त्रिपक्षीय वार्ता अनाज/स्टील तथा शांति पर कर रहे हैं।

दुनिया मे अरदोगान के तरह चंद कामयाब नेता हैं जो पुटिन, ज़ेलेंसकी और गुट्रेस के दोस्त हैं।अरदोगान ने “अनाज डिप्लोमेसी” करा कर दुनिया को भूखमरी से बचा लिया।अरदोगान का यह एहसान यूक्रेन, यूरोप, एशिया और खास कर अफ्रिका दश्को याद रखे गा।ब्लैक समंदर, बौस्फोरस, बहर ज़ुलमात तुर्किया की अहम पहचान है।

मेरा मानना है कि आज जो वार्ता हो रही है, इंशा अल्लाह अक्टूबर तक अच्छा नतीजा आये गा और जाड़ा मे यूरोप को गैस तथा तेल आसानी से कम दाम मे उपलब्ध होगा और यूरोप के लोग और अर्थव्यवस्था बरबादी से बच जाये गी।

दुआ है कि जल्द पुटिन, ज़ेलेंसकी, अरदोगन और गुट्रेस बेलोरूस मे मिलें गे और युद्धविराम की घोषणा हो, वरना लोग बहुत बडी बरबादी को तैयार रहे।

#नोट: आज हम एक पोस्ट सऊदी अरब के प्रिंस वलीद पर करें गें।

Zelenski and Erdogan
Guterres and Zelenski