Post of 4th September 2023

आज सुबह से पूरी दुनिया ख़ास कर अमेरिका और यूरोप के देशों के नेताओं की नज़र तुर्की के राष्ट्रपति अरदोगान के रूस यात्री पर थी।हर कोई पूर्व के अनाज गलियारे (Grain corridor) के मुद्दे पर नजर रखे हुए थे मगर अरदोगान ने चौंकाने वाली सियासत कर दिया।

पुटिन-अरदोगान के मीटिंग के बाद संवाददाता सम्मेलन मे राष्ट्रपति पुटिन ने कहा कि हम दोनों देश एक समझौते को अंतिम रूप देने के करीब है, जो तुर्की और कतर की मदद से छह (6) अफ्रीकी देशों को रूस के अनाज की “मुफ्त निर्यात” की सुविधा प्रदान करेगा मगर यह योजना पूर्व के ब्लैक सी ग्रेन कोरिडोर के विकल्प के रूप में नहीं बनाई गई है।

पुटिन ने कहा इस नये समझौता के तहत रूस मुफ्त में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति तुर्की को करे गा जहॉ से प्रोसेसिंग के बाद 6 अप्रिकी देशों को डिलीवरी किया जाये गा जिस का सारा खर्च क़तर उठाये गा।तुर्की और क़तर के माध्यम से जरूरतमंद देशों को 1 मिलियन मीट्रिक टन तक अनाज की आपूर्ति कुछ हफ़्तों में शुरू हो जाये गी।

तुर्की और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हुए पूर्व के वैश्विक खाद्य आपूर्ति के सौदा जिस मे यूक्रेन और रूस के गेहूं, जौ, सूरजमुखी तेल तथा अन्य वस्तुओं को यूरोप, अफ्रिका और विकासशील देश को आपूर्ति हो रही थी वह दो महीना पहले बंद हो गया है और आज दोनों नेताओं के मीटिंग में इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।

अब दिल्ली में शनिवार को शुरू होने वाले G20 मीटिंग में अरदोगान पर बाईडेन और पश्चिमी देशों के नेताओं की ख़ास तवज्जोह रहे गी।

#नोट: वहीं आज यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रक्षामंत्री को हटा कर चेचेनिया (Crimea) के रुस्तम उमरेव को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है जिन्होने पूर्व मे ग्रेन डील तथा क़ैदियों के रेहा किये जाने के समझौता मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
=====================
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman अरदोगान ने बाईडेन और पश्चिमी देशों के तुर्की में दो महीना पहले चुनाव के समय जो गंदी राजनीति खेली थी उस का बदला आज इन देशों को झटका देकर कर दिया।
पुराना समझौता तो बाद में लागू होगा ही मगर अरदोगान बाईडेन और मैकरोन को आरमेनिया, साईपरस तथा सिरीया में नाक रगडवा कर रास्ते पर लाये गें फिर पुराना अनाज काला सागर से जाना शुरू होगा।

Zeenat Khan जो काम चाइना BRI से कर रहा था वही काम अब रूस तुर्कीये अफ्रीका में अनाज कॉरिडोर से करेंगे और फ्रांस से ख़ाली हुई जगहाँ को भरेगे..

Shambhu Kumar In football a head fake is a type of feint in which someone moves the head to fake an intended change in direction and thereby deceive opponents. पुराना फुटबॉलर है ख़लीफ़ा

Tanweer Ahsanसर्दियां फिर दस्तक देने वाली हैं और यूरोप महंगाई से जूझ रहा है ऐसे में तेल और गैस की कीमतें तो बढ़ेंगी ही यूक्रेन ग्रेन डील न होने की वजह से खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़ना तय है इसके ऊपर अमेरिका मे भी चुनाव होने हैं। तपिश बहुत दूर तक महसूस होगी। पुतिन और अर्दोआन ने एक साथ कयी निशाने साध लिए।

Turab Qureshi सर आपकी यह पोस्ट को यादगार रखने के लिए सम्भाल कर रख लिए है. जैसा कि अफ्रीका के लिए आज मसोदा तैयार किया गया है इन दो यादगार चेहरों ने वाकई लाजवाब है दोनो. Love you sir

  • Mohammed Seemab Zaman, Turab Qureshi साहेब, मेरा सब से ज्यादा पोस्ट अफ्रिका पर है या फिर फ्रांस पर, जिस मे हम बदली दुनिया की नजर के तरफ एशारा करते थे। हम ने बहुत पहले लिखा था कतर के तमीम, सऊदी के एमबीएस, अबूधाबी के शेख मोहम्मद पर नजर रखिये गा। देख लिजये कतर को रूस या चीन से कोई खास दोस्ती नही है मगर अफ्रिका मे क़तर बीच मे आ गया। अब अरदोगान अफ्रिका मे क़तर के #ज़कात के पैसा से वहॉ के लोगो की मद्द कर चीन को किनारे लगाये गें।

Anish Akhtar गजब इसे कहते है मास्टर स्ट्रोक अब ये बात स्पस्ट हो गई है कि पुतिन एर्डोगन पर्दे के पीछे हाथ मिलाए हुए खेल खेल रहे है

  • Mohammed Seemab Zaman तुर्कि चुनाव का सारा बदला अरदोगान ने आज ले लिया। अब G20 के मीटिंग पर नज़र रखिये गा।

Jabid Khan बेहतरीन विश्लेषण एक उम्दा पोस्ट दिल खुश हो गया सर आपकी पोस्ट पढ़ कर. सर शैतान कभी चाहेंगे की दुनिया में अमन कायम रहे रूस और तुर्की जो एक बहुत अच्छी कोशिश कर रहे हैं क्या यह शैतान ऐसा चाहेंगे कि यह जो अपने मकसद में कामयाब हो सर शैतानों ने अपनी एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रखा है दुनिया को जंग की तरफ धकेलने में