Post of 8th October 2022

कल यूरोपीयन पॉलिटिकल कम्यूनिटी (EPC) में भाषण देते हुऐ फ्रांस के मैकरोन ने कहा तेल और गैस संकट 2023-24 तक रहे गा और वह लोग एशिया के देश से सम्पर्क करें गें ताकि यूरोप को गैस और तेल मिलता रहे।

फ्रांस की प्रधानमंत्री ने सरकारी आदेश जारी किया है कि रात 9pm से सुबह 7am तक किसी सरकारी दफ़्तर या संस्था मे लाईट नही जले गी।स्कूल मे जाड़ा मे तापमान 19C रहे गा पहले 22C रहता था यानि बच्चे ढंड मे पढें गें। स्वीमिंग पूल का तापमान 19C कर दिया जाये गा और बहुत सा स्वीमिंग पूल बंद करने का आदेश किया गया है।इस तरह से 10% उर्जा बचाया जाये गा।आजकल फ्रांस के कई पेट्रौल पम्प बंद हो गये हैं क्योकि पेट्रौल नही है।

यह हाल यूरोप और फ्रांस का है मगर हमारे तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी साहबे कहते हैं कि “भारत दुनिया मे कही से भी तेल खरीदे गा और देश मे तेल की कमी नही होने दे गा।” यह बात इन्होने दो दिन पहले OPEC+ द्वारा 20 लाख बैरल प्रति दिन कम तेल पैदा करने के कारण बढे दाम पर एक साक्षात्कार मे कहा।

पुरी साहेब ने कहा कि भारत एशिया मे चीन और जापान के बाद तीसरे नम्बर पर तेल खर्च करता है तथा 80% विदेश से तेल और गैस आयात करता है।पुरी साहेब ने कहा तेल का सप्लाई कम करना या दाम बढ़ाना OPEC देशो का sovereign rights (संप्रभु अधिकार) है।

पुरी साहेब ने सही कहा कि हम लोग अरब देशों (OPEC) के तीसरे बडे तेल और गैस ख़रीदार हैं मगर हम लोगो का वह लोग बात नही सूनते हैं, इस कारण हम अब जहॉ से चाहें गें ख़रीदें गें।

मेरा सवाल है पुरी साहेब से की कहॉ से खरीदये गा? आप किस को डरा रहे हैं? यही बात बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा अर्थशासत्री डा० जगन्नाथ मिश्र ने 1992 मे बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद कहा था और तीस साल बाद एयर इंडिया बेचना पडा। पुरी साहेब हम लोगों की आबादी 130 करोड़ है और आठ दिन का तेल होता है, हम लोगो को किसी का तिरस्कार नही करना चाहिये। जय अल हिन्द।

https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/india-will-buy-oil-from-wherever-it-wants-says-oil-min-hardeep-singh-puri/articleshow/94716211.cms?fbclid=IwAR1R32vLRuLdPm7uUqLuRo9bjWOzfCMNXr9DHKLblaS68WoTCQPBzqHN3IY

==============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman यूरोप का यह हाल है कि झक मार कर सौ (100) साल बाद मुस्लिम देश पहली बार EPC बना कर बोला कर दोस्ती की बात कर रहा है ताकि तेल और गैस अज़रबाइजान तथा टर्कमनिस्तान से मिले और पूरी साहेब कहते हैं की हम कही से खरीद लें गें।
सौ साल मे कभी सूना था यूरोप ने कोई संगठन मे किसी मुस्लिम देश को रखा था। European Economic Community (EEC) बना था जो बाद मे EU हुआ। G7 बना मगर उस मे तुर्की नही था। NATO मे बाद मे तुर्की को लिया। आज छोटा सा कोसोवो को बोलाया है EPC मे जिस को दुनिया का बहुत सा देश मानता भी नही है।
समय आ गया है कि हम लोग भारत मे एक धर्म विशेष का तिरस्कार बंद करें और आपस मे मेल, प्रेम से रहें क्योकि चीन मेरा पडोसी है और रूस की तरह विस्तारवादी हो गया है।

  • Aquil Ahmed, Mohammed Seemab Zaman सर , OPEC के विरुद्ध US ने धमकी दी है वो NPEC bill लाएगा …साथ ही साथ उंसने वेनेज़ुएला को भी sanction मुक्त कर तेल की supply करेगा लेकिन फायदा सिर्फ उसके मित्र योरोपियन को ही मिलेगा यह भी कहा है.
  • Mohammed Seemab Zaman, Aquil Ahmed साहेब, हम चाह रहे हैं यह NOPEC बिल लाये और पास करा कर बाईडेन दस्तखत करें। फिर देखये गा यूरोप अमेरिका का सब से बडा दुश्मन खडा हो जाये गा।वेनेज़ुएला पहले से OPEC मे है।

Sandeep Solanki, मुझे लगता है साहब इन लोगों को बदलती दुनिया का पता नही चल पा रहा है पश्चिमी देश भंवर में फंसे हुए हैं जबकि हमारा देश अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ भवर में फंसता जा रहा है भारत को चाहिए की दुनिया के बदलते निजाम के साथ अपने आपको भी बदल लेना चाहिए और अपनी जरूरतों को पूरा करने का हिसाब रखना चाहिए ताकि भारत की जनता किसी भी कष्ट से ना गुजरे

  • Mohammed Seemab Zaman देख रहे हैं न मैकरोन बदल गये मगर यह लोग अभी भी वही सौ साल का सोंच मे जी रहे हैं। बहुत बडा financial crisis अगले साल हो गा।

Shehaab Zafer कूप मंडूक अखिर कब बाहर निकल कर दुनिया देखेंगे इनकी सोच कैसी है कि जिम्मेदार लोग भी ऐसे बयान देते हैं जिसे कोई भी अक्लमंद इंसान सिरे से नकार दे

  • Mohammed Seemab Zaman इसी से तो यह पोस्ट हम ने किया है ताकि लोग पढ लें कूप मंडुक अभी तक बदली दुनिया नही समझ पा रहे हैं।
  • Shehaab Zafer आप तो इसे सालों से लिखते आ रहे हैं.

शाएक़ मलिक शायद Wherever कोई अलग देश होगा इनके लिए.. ख़ैर बहुत अच्छी जानकारी दी आपने, मौजूदा हालात को देखते हुए हवा के रुख के साथ लगभग सब आएंगे, लेकिन उसी रुख के साथ इनको चलने में शर्म आएगी क्योंकि हालात ही कुछ ऐसा बना रखा है।

Kamal Siddiqui शानदार पोस्ट सर, पुरी साहेब आत्ममुग्ध हो गए हैं सोचते हैं जैसे गुंडई से सरकार चला रहे हैं वैसे ही भौकाल बना कर अरबों को डरा देंगे। पुरी साहेब भूल रहे हैं कि जब जुलाब लगी हो तो शंख नहीं बजाते।