Post of 9th September 2024
#ब्रिटेन के Capital Markets Industry Taskforce ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटेन मे 3% विकास दर के लिए अगले दस वर्षों में £1 trillion का इंवेस्टमेंट सरकार को देश मे करना होगा।
टास्कफोर्स का कहना है कि इंफ़्रास्ट्रक्चर, मकान और ऊर्जा वग़ैरह में $1 trillion अगले दस वर्षो मे प्रति वर्ष £100 billion दर से करना होगा तब विकास दर बढ़े गा।
#यूरोपियन यूनियन के Mario Draghi ने “यूरोप के लिए नई औद्योगिक रणनीति” के अपने आज के रिपोर्ट मे आह्वान किया है कि यूरोपीय संघ को €800 billion एक वर्ष मे निवेश करना होगा और अर्थव्यवस्था में तीव्र सुधार करना होगा ताकि अमेरिका और चीन से पीछे नहीं रहे।
मारिया ड्राही ने यूरोपीय संघ को निवेश निधि जुटाने के तरीके में व्यापक बदलाव करने तथा के साथ-साथ, आर्थिक नीति में बदलाव का आह्वान किया है।
मारिया ड्राही को पता है कि यूरोप मे उर्जा बहुत मंहगा है। यूरोप में औसतन उर्जा दर 49c/kwh है, जबकि अमेरिका मे 16c/kwh है और सब से कम दर चीन मे 8c/kwh है।सवाल यह है कि ऐसे हालत में यूरोप में €800 billion एक वर्ष में कौन देश इन्वेस्टमेंट करें गा?
#नोट: ग्रेट ब्रिटेन की आबादी 6.5 करोड़ है और उस को प्रति वर्ष £100 billion निवेश कर अगले दस सालो मे £1 trillion निवेश की आवश्यकता है ताकि देश विश्वगुरु बना रहे।
भारत की आबादी 140 करोड़ है और एक पाउंड 110 भारतीय रुपया के बराबर है। भारत का कोई बुद्धिजीवी या नेता बता सकता है कि भारत में गाय-गोबर, लांचिंग, मस्जिद तोडने, मकान बुलडोज़र के लिए कितने बिलियन या ट्रिलियन निवेश की ज़रूरत है?