Post of 27th July 2021

#सोमवार को टूनिशिया मे आर्मी का कू हुआ मगर शाम तक असफल हो गया। मतलब यहॉ भी एंटनी ब्लिंकन की इंटरवेंशनिस्ट नीति असफल हो गई। ब्लिंकन टूनिशिया मे कू करा कर सरकार बदल कर एक कामयाब विदेश मंत्री की क्षवी ले कर भारत दो दिन के दौरा पर आना चाहते थे मगर असफल मंत्री बन कर मंगलवार को दिल्ली पहुँचें।

टूनिशिया के राषट्रपति क़ैस सैयद पेशा से वकील है और 2019 मे राषट्रपति बने हैं। यह ट्र्म्प का दूसरा रूप हैं, फर्क यह है यह वकील हैं और ट्र्म्प एक बिजनेस मैन थे।जब से क़ैस राषट्रपति बने हैं वह ट्र्म्प के तरह सारे दूसरे नेता को बेईज्जत करते रहे हैं और राष्ट्रवाद का गॉजा सब को पिला कर अपना एक अलग भक्तो का टोली बना लिया है।

भक्तो की यही टोली लोकतंत्र और संविधान बचाओ का नारा लगा कर संसद का घेराव कर सेना का कू असफल कर दिया।आज वहॉ की इंनहदा (Ennahda) पार्टी के हटाये गये प्रधानमंत्री क़ैस से मिल कर समझौता करने को तैयार हो गये।

पड़ोसी मूल्क मिस्र के राषट्रपति सिसी ने बोडर पर फौज भेज कर क़ैस को सपोर्ट कर दिया और ब्लिंकन द्वारा जोर्डन के बाद टूनिशिया मे तख्ता पलट नाकामयाब कर दिया।

#पिछले महीना जोर्डन के बादशाह अबदूल्लाह और मिस्र के सिसी पचीस साल बाद इराक़ गये थे।निचे तस्वीर देखये इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा,अबदूल्लाह और सिसी तीनो कैसे मस्त चल रहे हैं।

तस्वीर बहुत कुछ बोल रही है और कल इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा वाईट हाऊस मे थे और बाईडेन ने कहा कि वह दिसंबर तक बग़दाद से 18 साल बाद अपनी फौज वापस बोला लें गें।

#लेबनान ब्लास्ट के बाद एक साल से लेबनान मे कोई सरकार (प्रधानमंत्री) नही है।मैकरौन ने बहुत कोशीश किया वहॉ फ्रांस के उखड़े पैर को जमाने की मगर कामयाब नही हुऐ।अर्थव्यवस्था ख़त्म है, कोई प्रधानमंत्री बन्ना नही चाह रहा है। इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा ने लेबनान को फ्री तेल देने का एलान कर दिया।उमीद है अगले हफ्ता लेबनान मे सरकार बन जाये गी।

“दुआ किजये मेहमान ब्लिंकन हमारे प्रधानमंत्री से मिल कर सफल हो कर खुशी खुशी भारत से कल विदा हों”