Post of 11th September 2021

9/11 के बाद बुश डौकटराईन (Bush Doctrine) मिडिल इस्ट के तबाही का पेंटागौन ने बनाया।उस वक्त ईरान के राष्ट्रपति Mohammad Khatami (1997-2005) थे।

खत्तामी जब 1997 मे राष्ट्रपति बने तो उन को ईरान का गोर्बाचोव कहा जाने लगा क्योकि वह ईरान के सोंच और सत्ता मे बदलाव लाने की बात कह कर चुनाव जिते थे। वह गोर्बाचोव के Glasnost और Perestroika का नारा और भाषण दे रहे थे।यह बात अमेरिका और वेस्ट को खत्तामी की पसंद आई।

बुश ने 28 जनवरी 2002 को दिन मे ईरान को Axis of evil कहा और उसी रात मे ईरान को न्यूक्लिअर पावर प्लांट दसत्खत कर के दे दिया।अमेरिका चार साल मे (2002-05) तक ईरान के लोगो को ट्रेन कर न्यूक्लिअर प्लांट का सारा सामान केनाडा, फ्रांस, इसराईल वगैरह से देलवा दिया।ईरान ने शाह के वक्त के अमेरिकन पावर प्लांट को भी बडा बना दिया।अमेरिका ईरान को प्लांट दे कर मिडिल इस्ट मे “न्यूक्लिअर आतंक” पैदा करना चाहता था ताकि बाकी लोग क़ाबू मे रहें।

मगर खत्तामी के बाद ईरान ने महमूद अहमदीनिजाद, जो 1979 के इस्लामिक रिवोलूशन के क्षात्र नेता थे को राष्ट्रपति बना दिया।अहमदीनिजाद ने पूरे मुस्लिम दुनिया मे ईरानियन रिवोलूशन का आतंकी नासूर तुर्की, यमन, सऊदी अरब, बहरैन, इराक़, सिरिया, लेबनान, सूमालिया, सूडान, नाईजेर, नाईजेरिया वगैरह मे फैला दिया मगर यूरोप-अमेरिका मे आतंक नही फैलाया सिर्फ उस को गाली बकते रहे।

जब मिडिल इस्ट ने बराक ओबामा से प्रोटेस्ट किया तो बराक ने JCPOA का नाटक रच कर 2030 तक ईरान को न्यूकिल्यर शक्ति बनने से रोक दिया और सऊदी अरब को भी न्यूकिलियर प्लांट दे दिया।मगर बराक ने बुश डौकटराईन को “अरब स्प्रिंग” का नाम दे कर लिबिया, टूनिशिया, इजिप्ट, सिरिया कर बरबाद कर दिया।सूडान को तोड़ कर दो मूल्क बनवा दिया। बाकी तो सब लोग देख ही रहे हैं।आज दस साल हो गया मगर ईरान ने यमन और सिरिया मे शांति स्थापित नही होने दिया। लेबनान मे हेज़बूल्लाह के कारण अर्थव्यवस्था ख़त्म हो गई और एक साल से कोई सरकार नही है।
———–
ईरान के नये राषट्रपति इब्राहिम रईसी बने हैं जिन पर सैकडो लोगो को फॉसी की सजा देने का इलजाम है। पढा है राष्ट्रपति के शपत लेने के बाद रईसी क़ब्रिस्तान गये।मगर रईसी 15 अगस्त को काबूल मे अशरफ गनी को मरवा कर दूसरा यमन बनाने मे कामयाब नही हो सके।रईसी ने अगर अपनी आतंकी नीति नही बदली तो ईरान बहुत खसारे मे रहे गा। Raisi is neither a president material nor a management material.