Post of 3rd May 2023
यह वही जोसेफ़ बाईडेन हैं, जब यह अमेरिका के आठ साल (2008-16) उप राष्ट्रपति रहे तो “अरब स्प्रिंग” करा कर सारे मुस्लिम देशो को बर्बाद किया जिस के वजह कर आज तक लिबिया, सीरिया, इराक़, सूडान तबाह है।यह वही बाईडेन हैं जिन्होने 2003 मे Senate Committee के चैयरमैन की हैसियत से राष्ट्रपति बुश को इराक़ मे लडाई की अनुमति दिया था और अब मुस्लिम और Muslim culture का ट्वीट कर रहे हैं।
*बाईडेन अभी राष्ट्रपति हैं और दो महीना मे अमेरिका का तीन बैंक Silicon Valley Bank, Signature Bank, First Republic Bank डूब गय मगर किसी अरब ने पूजी देकर इन बैंको को नही बचाया। 2008 के मंदी मे सऊदी अरब के प्रिंस वलीद ने पूँजी लगा कर अमेरिका के Citi Bank को डूबने से बचा लिया था। यूरोप की पहचान Credit Suisse बैंक सऊदी अरब के एक बैंकर के टीवी पर Credit Suisse को पैसा नही देने की बात कहने पर 160 साल पूराना बैंक एक रात मे डूब गया।
*बाईडेन ने “अमेरिका-सऊदी अरब-यूएई-यूके” Sudan Quad बनाया ताकि अफ्रिका के देश मे ISIS/दाईश पैदा कर मार-काट करते रहें और मिनर्ल्स, यूरेनियम, सोना, तेल, गम अरबीक वगैरह लूटते रहें।
अरब देशों ने सूडान के सेना और अर्धसैनिक बल के बीच लड़ाई से “फॉल ऑफ खारतूम” करा कर सारे विदेशी तथा अमेरिकन, यूरोपियन फौज को निकलवा दिया।सूडान संघर्ष ने अंतरराष्ट्रीय Cosmetics, Candy, Coca Cola, Pepsi आदी निर्माताओं को Gum Arabic (गोंद अरबीक) की आपूर्ति जो उन के उत्पादों का प्रमुख घटक है वह बंद हो गया।
Coca Cola ने कहा है कि अगर सूडान मे 6 महीना unrest रहा तो वह दुनिया मे कोका कोला बनाना बंद कर दे गा।वही हाल Pepsi या दूसरे Fizzy drinks का होगा।
*दुनिया मे गोंद अरबीक की आपूर्ति का लगभग 70% (120,000 टन), जिस का कोई विकल्प नही हैं, वह अफ्रिका के साहेल क्षेत्र (Sahel areas) में बबूल के पेड़ों से आता है जो अफ्रीका के तीसरे सबसे बड़े देश सूडान से होकर 500 मील मे फैला है जो हर साल $1.1 billion का निर्यात करता है।
#नोट: WWI के सौ साल बाद मुस्लिम देश दुनिया मे अपनी शनाख्त (شناخت) फिर दर्ज करा रहे हैं जिस का ऐहसास भारत को नही हो पा रहा है।जय अल हिन्द।
15/05/2023 at 6:31 AM
I would like to thank you for the efforts youve put in penning this website. I really hope to check out the same high-grade content by you later on as well. In truth, your creative writing abilities has encouraged me to get my very own website now 😉
22/06/2023 at 10:19 AM
Thanks
15/05/2023 at 8:47 AM
Itís nearly impossible to find educated people in this particular subject, however, you seem like you know what youíre talking about! Thanks