Post of 10 June 2024
भारती प्रधानमंत्री को फ़्रांस के राष्ट्रपति मैकरोन गले लगा लगा कर बनारस में गंगा मे आरती करते हैं मगर जब फ़्रांस मे Far-Right यूरोपियन चुनाव में जीत जाता है तो shocked हो जाते हैं और ग़ुस्सा मे फ़्रांस के संसद को भंग कर देते हैं और एक महीना के अंदर 30 जून को सासंद का चुनाव करवाने की घोषणा करते हैं। जबकि अभी मैकरोन को फ़्रांस के संसद में बहुमत है और इन्हीं के पार्टी का प्रधानमंत्री है।
भारत मे सरकार बनती है तो भारत का शेयर बाज़ार SENSEX 4000 points बढ़ जाता है मगर आज यूरोप का सारा शेयर बाज़ार गिर गया और यूरोपियन मुद्रा Euro (€) गिर गया। फ़्रांस का शेयर बाज़ार CAC सब से अधिक 140 points गिरा है।
कल रविवार को 27 देशों के यूरोपियन समूह (European Union) के यूरोपियन पार्लियामेंट का चुनाव हुआ जिस में फ़्रांस, इटली, हंगरी वग़ैरह देशों में दक्षिणपंथी पार्टी (Far-Right) का वोट शेयर बढ़ गया।समाजवादी पार्टी (S&D) को 139 और दक्षिणपंथी पार्टी (EPP) को 184 सीट आने का exit pole रिज़ल्ट है और कल रात से यूरोप हिल गया है।
अब यूरोपियन संसद में दक्षिणपंथीयों की बहुमत हो जाये गी जिस से वर्ल्ड वार (WWII) के बाद यूरोप की “एक जुटता” को ख़तरा हो गया है। चीन के उदय, कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध से यूरोप की अर्थव्यवस्था बहुत ख़राब हो गई है और तेल उत्पादक देश तेल का दाम $80-90 के बीच तीन साल से रख कर दुनिया के अर्थव्यवस्था को संभलने नहीं दे रहे हैं।
यूरोप के हर देश में दक्षिणपंथी सोंच के नेता हैं मगर किसी की सोंच एक नहीं है और न भारत के तरह धार्मिक उन्माद की सोंच है बल्कि कोई शरणार्थियों को रखना नहीं चाहता है, तो कोई गिरते standard of living से नाख़ुश है, कोई यूक्रेन लड़ाई में रूस का साथ दे रहा है, कोई यूक्रेन को लड़ाई का सामान और पैसा देने का विरोध कर रहा है, तो कोई इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों के मार-काट से डर रहा है, वग़ैरह वग़ैरह।
#नोट: देख लिजये हमारे बुद्धिजीवियों और नेताओं की सोंच और यूरोप के नेताओं और बुद्धिजीवियों की सोंच जो नहीं चाहते हैं कि यूरोप मे फिर दक्षिणपंथी सोंच पैदा हो और एक नया हिटलर पैदा हो जो फिर पूरे यूरोप को तबाह-बर्बाद कर दे।
Wake up Israel (America), Wake up India.
===============
https://www.youtube.com/watch?v=de9VEep4q3o