Post of 19 November 2022
क़तर जिस की आबादी 30 लाख है, वह फ़ुटबॉल का विश्व कप करा कर इतिहास बना रहा है, और फ़ुटबॉल के नाम पर होने वाले उपद्रव और तूफ़ान-बत्तमीज़ी पर लगाम लगा रहा है।
क़तर का यह आयोजन खेल इतिहास का सब से महँगा आयोजन है।क़तर ने 2010 से लेकर 2022 तक इस खेल के लिए $300 billion खर्च कर दुनिया का खूबसूरत स्टेडियम, होटल, मकान, रोड, रेलवे, हाई-वे आदि इत्यादि बनाया है जो क़तर की अर्थव्यवस्था के लिए अग़ले पचीस साल के लिए काफी है।
2010 मे क़तर की राजधानी दोहा एक छोटा शहर था और आज दस साल बाद दुनिया का आधुनिक शहर हो गया है, जो औपनिवेशिक मिथक (Colonial Myth) को खंडित कर आधुनिक देश नज़र आने लगा।
*क़तर मे या दूसरे मुस्लिम देशो मे समलैंगिक सेक्स (Gay Sex), बिना शादी के सेक्स, लिव इन रिलेशन कानूनी जुर्म है और FIFA का भी कानून है कि जिस देश मे खेल होगा उस देश के कानून, संस्कृति और परंपरा और रेवाज को खेलाडी, दर्शक और प्रेस को मानना होगा।फिर यह हंगामा क्यो?
*FIFA के अध्यक्ष जानी इन्फेनटिनो की पत्नी अरब (लेबेनिज़) हैं और इन्फेनटिनो यूरोप और अरब संस्कृति को खूब अच्छी तरह से जानते हैं।इन्फेनटिनो की पत्नी पिछले एक साल से अपनी चार बेटी को लेकर क़तर मे आकर बस गई हैं।इन्फेनटिनो अरबी, फ्रेंच, इटैलियन, जर्मन तथा स्वीस जबान घारा प्रवाह बोलते हैं।
*क़तर का अलजज़िरा मिडिया अभी दुनिया का बेस्ट मिडिया है और अपने मिडिया कर्मी को सब से ज्यादा वेतन देता है।दुनिया के सारे मिडिया कर्मी जो मैच कवर करने क़तर आये हैं, उन लोगों ने लिख कर स्वीकार किया है कि वह लोग किसी सरकारी एमारत या मस्जिद का फोटो नही लें गें या पार्क मे बैठी किसी क़तरी औरत का फोटो नही लें गें।फिर डच (Dutch) टीवी पत्रकार ने क्यों रोड पर कैमरा लगा कर Live Broadcast किया?
*क़तर एशिया या भारत के ग़रीब लोगो को नौकरी देकर उन के परिवार को पैसा भेज रहा है मगर यूरोप, अमेरिका, कनाडा एशिया या अफ्रिका के मज़दूरों को नौकरी नही देता है।आज मिडिल ईस्ट दुनिया का सब से बडा लेबर मार्केट है।तो फिर यह हंगामा क्यों?
#नोट: लोगो को याद होगा रूस FIFA 2018 मे मौस्को के रोड पर रात भर लोग मैच के बाद शराब पी कर कचडा फैलाते थे और सुबह मे सफ़ाई कर्मी घंटों साफ करते थे।फ़ाईनल मैच के दूसरे दिन सफ़ाई कर्मी सफ़ाई करने से इंकार कर गये क्योकि रोड पर शराब की टूटी बोतल, मल-मूत्र तथा दूसरी गंदगी से रोड और गली भरा पडा था।
ऐतना काफी होगा लोगो को समझने के लिए के कतर अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल मैच के #उपद्रव को ख़त्म करे गा।