Post of 2nd February 2023
पिछले साल दुबई के बुर्ज ख़लीफ़ा पर ब्रिटेन के 166 साल पूराने Standard Chartered Bank (StanChart) की तस्वीर लोगों को नज़र आई।बैंक के शेयर का दाम लंदन में बढ़ गया।
तीन महीना के बाद लोगों को पता चला अबु धाबी के First Abu Dhabi Bank (FAB) ने StanChart बैंक ख़रीदने से इंकार कर दिया।दुनिया के बैंकर्स चौंक गये।
StanChart की सम्पत्ति FAB से दुगनी है और एशिया, अफ़्रीका, मीडिल ईस्ट के 59 देशों में इस बैंक की शाखा है मगर पाँच साल से कोई इस में पैसा नहीं लगा रहा था।बैंक के शेयर धारक को फ़ायदा नहीं हो रहा है, इस वजह कर बेचने को सोंचा।
अभी एक साल में मीडिल ईस्ट के देशों के पास तेल और गैस के बढ़े दाम से $1.2 trillion का धन निवेश के लिए है, जो दुनिया में किसी देश के पास अभी नहीं है।कतर ने Barclays Bank मे $11.2 billion निवेश किया है तो सऊदी अरब मे Credit Suisse Bank मे 10% हिस्सा ख़रीदा है।अमेरिका के Citibank में सऊदी प्रिंस वलीद बड़े शेयर धारक हैं।सऊदी अरब, दुबई, कतर यूरोप के फुटबॉल क्लब फ़्रांस, इटली, ब्रिटेन में ख़रीद रहे हैं।
मीडिल ईस्ट के एक अरब व्यवसायी ने कहा FAB दोबारा फिर StanChart ख़रीदने को सोंच सकता है मगर दुनिया के दूसरे बैंक पर भी हम लोगों की नज़र है।
#नोट: कहा जा रहा है कि इस दशक 2020s में दुबई एशिया का Financial Centre बन जाये गा और चीन का हांग कांग दूसरे नम्बर पर रह जाये गा।
See Insights
Boost Unavailable
All reactions:
541Abdul Bari, Salim Khan and 539 others