Post of 7th July 2022 (Re-posted on 7th July 2023)

भारत की ख़ुशक़िस्मती या दुर्भाग्य कहिये, आज हज़ार साल बाद हिन्दुस्तान सरकार मे न कोई मुस्लिम है और न ही मंत्री। हम लोग सौ साल अंग्रेज के गोलाम रहे जहॉ आज ब्रिटेन मे दो कैबिनेट मंत्री मुस्लिम थे और आज एक इराक़ी मुस्लिम नदीम ज़हावी का नाम प्रधानमंत्री पद के उमीदवार के लिए लिया जा रहा है। पिछले बार बोरिस जॉनसन के खेलाफ साजिद जावेद प्रधानमंत्री के उमीदवार थे।

यह ख़ुशक़िस्मती कहिये या दुर्भाग्य, भारत 80% तेल और गैस विदेश से आयात करता है जिस मे 70% मुस्लिम दुनिया से ख़रीदता है और अभी अगले 20-30 साल खरीदे गा।जिस तरह से 1973 मे मिडिल ईस्ट ने अमेरिका/ यूरोप पर ऑयल इमबारगो लगाया था अगर उसी तरह से आज तेल/ गैस देना बंद कर दे तो भारत श्रीलंका हो जाये।

भाग्यशाली कहिये या बदक़िस्मती, हम लोग इस साल अमृत महोत्सव मना रहे हैं जब दुनिया द्वितीय विश्वयुद्ध के 75 साल बाद मोकम्मल बदलती जा रही है।एशिया और अफ्रिका का युग शुरू हो रहा है जहॉ 80% मुस्लिम देश हैं जिन के पास दुनिया का दो-तिहाई दौलत है।एप्पल हो या ट्विटर, अली बाबा हो या हुवावी, टोयोटा हो या सोनी, गोल्डमैन सैक्स हो या नसदाक़, सिटी बैंक हो या डिसनी लैंड हर जगह अरब लोगों का निवेश है।

आज देश पर $267 billion का विदेशी मुद्रा मे कर्ज़ है जिस का 40% इस साल वापस लौटाना है, 80 करोड लोग को पॉच किलो अनाज सरकार दे रही है।कोई बडी कम्पनी सरकार ने नही खोला और न सऊदी अरब से रिलायंस मे $15-20 billion का निवेश हुआ।

चीन मेरा पडोसी तीस साल मे चुप चाप विकास कर के महाशक्ति हो गया और हम चाणक्य नीति का पहाड़ा पढते रहे और गौरवमयिए होते रहे।अब कुछ नही हो सकता है, इस पोस्ट को मीर तक़ी मीर के शेर पर ख़त्म करते हैं,

“नाहक़ हम मज्बूरो पर यह तोहमत है मुख़्तारी का

जो चाहें सो आप करें हैं, हम को अब्स बदनाम किया”

#नोट: कल मेरे एक साल पूराने तेल के बढे दाम के पोस्ट को Kamal Siddiqui साहेब ने पोस्ट किया था, पढने से ऐसा लगता है कि जैसे आज पोस्ट लिखा गया है।
=================
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman BRITISH PM JOHNSON RESIGNED यूक्रेन-रूस लडाई पूरे यूरोप मे तेल और गैस के बढे दाम के कारण द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद बहुत बडा बदलाव आने वाला है। यूरोप के किसी देश का कोई भी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति कामयाब नही होगा। दुनिया बदल गई है और एशिया का युग शुरू हो रहा है जिस मे भारत की महत्वपूर्ण भूमिका नही होगा। भारत को सौ साल की सोंच ने बरबाद कर दिया। लेकिन जो हुआ वह सही हुआ वरना हम लोगो को अफसोस रह जाता कि हम लोग सौ साल की सोंच वाली सरकार नही बनाया।

  • Jamshed Jamshed ये कमेन्ट ख़ुद अपने आप में एक शानदार पोस्ट है…

Shaharyab Khan वक़ई में बहुत शानदार पोस्ट.

Saiful Islam Misbahi شاندار تجزیہ

Abdul Bari

‏‎ہم کہاں کے دانا تھے کس ہنر میں یکتا تھے
بے سبب ہوا غالبؔ دشمن آسماں اپنا

Syed Abid Naqvi सर हमारे संघी बिरादरान कहते हैं कि मुसलमान गज़वा ए हिंद के लिए ज़्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं, अरे बेवकूफों अब जनसंख्या से कुछ नहीं होता, अब लड़ाई आर्थिक होती है, जिसमें तुम लोगों ने भारत को सबसे निचले पायदान पर पहुंचा दिया।।

  • Mohammed Seemab Zaman, Syed Abid Naqvi साहेब, कई दिन से सोंच रहे हैं कि अमेरिका के मानवधिकार और औरतो के बराबरी और अभिव्यक्ति की आजादी पर एक पोस्ट एबौरशन बैन (abortion ban) होने पर लिखे। सारे संघी पढ कर भूल जायें गें झूठा नारा लगाना मुस्लिम के खेलाफ।जिस तरह से चीन भारत की जमीन कब्जा कर रहा है तो मुस्लिम तो गज़वा ए हिन्द चीन के खेलाफ भी कर सकते हैं। यह कहॉ लिखा है कि हिन्दु के खेलाफ होगा?संघ के लोगो की तो जनसंख्या चीन के बराबर है क्यो नही यह चीन का मोकाबला कर रहे हैं?
  • Sirajuddin ZainulMohammed Seemab Zaman लिखिए सर
  • Syed Abid NaqviMohammed Seemab Zaman सर इस टॉपिक पर ज़रूर लिखिए, इंतज़ार रहेगा।
  • Javed Hasan, Mohammed Seemab Zaman सर अमरीकी में अबॉर्शन बैन और पॉप फ्रांसिस के बयान से लगता है पश्चिम को अपनी आबादी घटने की चिंता सता रही है.

Arham Zubairi सर ये पोस्ट बार बार और कई बार पढ़ा जाना चाहिए।

  • Mohammed Seemab Zaman इस पोस्ट को पढने के पहले यह बात क्या आप के दिमाग़ मे आया था? कल जब नक़वी साहेब के त्यागपत्र का पढा तो यह बात मेरे दिमाग़ मे आया कि अब तो बीजेपी मे कोई मुस्लिम MP नही है और न मंत्री। कल से यह पोस्ट लिखने को सोंच रहे थे।

मियाँ भाई साहब अगर हम ये कर्ज वापिस नही कर पाते 40 % भी तो इसका क्या प्रभाव पड़ेगा हम पर ?

  • Mohammed Seemab Zaman वापस तो करना ही होगा। यह जो हाईवे बीस साल मे बना है यह सब विदेशी लोन है।

Jamshed Jamshed बदलती दुनिया का गणित “”एक अरब””=सौ करोड़…गहरी बातें समझने के लिए सोच में रंग पैदा करने होते हैं…सिर्फ़ ऑरेंज के भरोसे “”लोकल गुरु”” भी नहीं बना जा सकता…बहुत शानदार हक़ीक़त लिख दी आपने…ये पोस्ट “”सौ साल”” वाली सोच के दिमाग़ों में न तो अपलोड होगी…और न ही समझ आएगी…

  • Anish Akhtar, Jamshed Jamshed शानदार कॉमेंट …दिमाक में अपलोड करनी पड़ेगी साहब वर्ना जाब्ता आने वाले 100 साल का हो जायेगा.
  • Farooq Khan जिनकी हार्ड डिस्क ही क्रैश हो चुकी हो उसमे अपलोड/इंस्टाल कुछ नहीं होता…. पूरा हार्डवेयर ही बदला जाता है.
  • Mohammed Seemab Zaman, Jamshed Jamshed साहेब, यह पोस्ट सौ साल के दिमाग़ मे #वक्त अपलोड करा देगा। मेरी बात याद रखिये गा। हम ने जो लिखा हो सामने आ रहा है कि नही?यह समझ रहे थे कि इन के सौ साल के सोंच को Western countries support करे गा मगर इन को समझ मे ही नही आया कि दुनिया बदल रही है।
  • Jamshed Jamshed, Mohammed Seemab Zaman भाईजान…आपने जो लिखा उसका एक एक लफ़्ज़ बिलकुल सही साबित हो रहा है…और ये बात मैं हमेशा कहता आ रहा हूँ आपकी पोस्ट्स के बारे में…ये सही है कि इनके दिमाग़ में अपलोड होना और इनका तबाह होना…दोनों इवेंट्स साथ साथ होंगी.
  • Mohammed Seemab Zaman, Anish Akhtar साहेब, मेरा पोस्ट स्टैलिन और रूस पर याद किजये। पुटिन को समझ मे आ गया कि communist को सऊदी अरब ने 1939 मे दूतावास बंद कर शुरूआत किया। कौमिन्स्ट ने मुस्लिम पर बहुत जुल्म किया, ब्रेजनेफ तो पागल था जो अफगानिस्तान चला गया और सऊदी को मौका मिल गया 1939 के बदला लेने का। यह तो हम आप देखा है।औटोमन एम्पायर ने रूस को 400 साल Black Sea मे पिंजड़े मे बंद तोता के तरह रखा। पुटिन को इतिहास मालूम है इस वजह कर वह पंगा नही ले गा।
  • ActiveAnish Akhtar, Mohammed Seemab Zaman बहुत खूब बस ये यही मात खा गये पुतिन ने वास्तव में दुनिया बदल दी मैंने कही पढ़ा था कि पुतिन अपने मुस्लिम समुदाय को रूस का एसेट्स समझ कर चलता है और अपने वाले क्या समझते है अल्लाह जाने.
  • Anish Akhtar, Jamshed Jamshed भाई ये मूर्ख नही है ये सब जानते समझते है लेकिन अपनी गलत राजनीति और विचारधारा की वजह से फंस गये अब इनको रास्ता दिख नही रहा है क्या किया जाये.
  • Jamshed Jamshed, Anish Akhtar भाई…मुझे अब इन को देख कर हैरत होती है कि कोई इतना भयानक मूर्ख भी हो सकता है…अपनी नफ़रतों की वजह से.

Javed Hasan जो हो रहा है ठीक ही हो रहा है कोई भी अफसोस नहीं होना चाहिए कि हमने ये नहीं किया था दबी जुबान में नेरेटिव बनाया जा रहा है की उप राष्ट्रपति बनाया जायेगा में तो चाहता हु ये पद भी नही दिया जाना चाहिए क्योंकि आने वाले दिन देश और दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

Deepak Sharma

Mohammed Seemab Zaman नमस्कार Sir , Love you & Always Proud of You.

  • Mohammed Seemab Zaman नमस्कार, खुश रहिये और कामयाब रहिये।

Salimuddin Ansari
الٹی ہو گئ سب تدبیریں کچھ نہ دوا نے کام کیا
مارا اس بیماریِ دل کو آخر کام تمام کیا

100 वर्ष की महनत ने ही नक़वी को बाहर का दरवाज़ा देखा दिया। अब अमरित ही अमरित का ज्वार भाटा है।कम से कम यह गिलानी तो नहीं हो गी के पटेल अगर प्रधानमंत्री होते तो यह हो जाता वह हो जाता।

अल्लाह आप को सलामत रखे।आमीन

  • Mohammed Seemab Zaman, Salimuddin Ansari साहेब, हम लोगो को यह भी गिलानी नही रहे गी कि हम इस बरबादी मे शामिल थे। शुक्र है हम लोग इस सरकार मे कहीं नही हैं, इस बात को गौर किया है?

Skand Kumar Singh दुनिया के दस बड़े अर्थव्यस्था में कितने मुस्लिम देश हैं।ओर एशिया व अफ्रीका से भी।कितनों के पास परमाणु बम व टेक्नोलोजी है

  • Mohammed Seemab Zaman, Skand Kumar Singh साहेब, G20 मे तीन देश है। ईरान जिस की आबादी 8 करोड़ है उस की अर्थव्यवस्था $1.08 trillion है मगर ईरान G20 मे नही है। इंडोनेशिया जिस की आबादी 25 करोड है और जिस के पास तेल अब नही है उस की अर्थव्यवस्था $1.15 trillion है। मेरा पोस्ट ग्राफ के साथ है।परमाणु बम किसी के पास नही है क्योकि सब को तेल है उर्जा के लिए। ऐसा परमाणु बम सब को अमेरिका ने दिया,यह शायद आप को पता हो गा। अभी न दो दिन पहले दोलाई लामा का सालगिरह मना है जिस मे मंत्री लोग भी थे।

Mohamed Afroz Nematये एक अछि खबर है केंद्र सरकार में कोई मुसलमान नाम का मंत्री न शामिल सही मगर मुसलमानों का कोई कैबिनेट में नेता है इस छल से नजात तो मिली !भारत में अल्प संख्यको या मुसलमानों के ऐसे ही गद्दार नेताओं की वजह से अल्प संख्यको या मुसलमानों का इतना बुरा हाल हुआ है !मेरी दुआ है के किसी क़ौम को इतना बदतरीन नेता न मिले |

Turab Qureshi बहुत शानदार पोस्ट सर, लाजवाब.

Mohd Adil आज पहली बार कमेंट करने का मौका मिल रहा है सर आपकी पोस्ट पर , बस इतना ही कहना चाहता हूं आपकी पोस्ट से भरपूर ज्ञान मिलता है ,शुक्रिया ।।