Post of 2 Dec 2023
एक सप्ताह पहले ब्रिटेन और ग्रीस के बीच संगमरमर की पार्थेनन (Parthenon) की मूर्तियों को लेकर एक बड़ा राजनयिक विवाद खड़ा हो गया।
ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ( Kyriakos Mitsotakis) लंदन ऋषि सूनक से मिलने आने के पहले बीबीसी के साक्षात्कार में कहा कि ब्रिटेन जो ग्रीस की मूर्ति दो सौ साल पहले ले गया और जो लंदन संग्रहालय में रखा है उस को वापिस कर दे।
ग़ुस्सा मे प्रधान मंत्री सूनक ने अपने समकक्ष मित्सोटाकिस के साथ बैठक को रद्द कर दीया जिस पर ग्रीस के अख़बार Eleftheri Ora, ने सूनक को गाली भरा हेडलाइन से संबोधित किया।
शायद सूनक को मालूम नहीं है कि ब्रिटेन के किंग चार्लस के पिता प्रिंस फ़िलिप ग्रीस के शहज़ादा थे।ग्रीस से रिश्ता ख़राब देखते हुए और मित्सोटाकिस के साथ कुछ सहानुभूति देखाते हुए, कल किंग चार्लस ने COP28 में ग्रीस के झंडा की टाई पहनी जिस की चर्चा आज लंदन के अख़बार Financial Times ने किया है।
हेनरी किसिंजर जो दो दिन पहले मरे हैं, उन्होंने भी हम भारतीयों को Bastard कहा था, मगर हम लोग इसराइल और अमेरिका से दोस्ती का दस साल से नौटंकी कर रहे हैं, मगर अब निखिल गुप्ता का केस अमेरिका में शुरू हो गया है।
#नोट: संघ जो मलेशिया से अमेरिका तक अपना जाल बिछा कर आनंदमयऐ हो रहा था, उस का पर्त अब खूलने लगी है।संघ द्वारा हज़ार साल का भारतीय इतिहास और भूगोल का भूलना बहुत बड़ी ग़लती हो गई।
*सूनक न होकर अगर कोई दूसरा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री होता तो ग्रीस का अख़बार गाली वाला हेडलाइन नहीं देता।
*सूनक के अलावा कोई दूसरा प्रधानमंत्री होता तो ग्रीस के प्रधानमंत्री से 10 Downing Street में मुलाक़ात को रद्द नहीं करता।
Please keep comments respectful.