Post of 13th January 2022

सोमवार से GCC के विदेश मंत्री एक सप्ताह के दौरा पर चीन मे हैं। कल बुधवार को अचानक चीन ने ईरान और तुर्की के विदेश मंत्रियों को चीन बूला लिया।अभी ग्रेटर मिडिल ईस्ट के 6 विदेश मंत्री चीन मे हैं जो एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक जिवपौलिटिकल घटना हमारे पड़ोस मे है।

यूरोप मे रूस और यूकरेन की घटना एक “बनावटी घटना” और हंगामा है, जिस मे रूस-यूरोप के बीच बहुत से दूसरे मुद्दे पर समझौता हो गा और सब नौरमल हो जाये गा।

असल भू-राजनीति चीन और मिडिल इस्ट बदल रहा है।चीन विश्वशक्ति हो गया और वह उर्जा के लिए अरब देश तथा सेंट्रल एशिया के देश के तेल, गैस और यूरेनियम पर निर्भर है।यह सभी देश चीन के विकास मे 80% उर्जा का योगदान करते हैं।

खबर आ रही है कि इस विदेश मंत्रियों की बैठक मे चीन अब “ईरान-कोवैत-सऊदी अरब” से लम्बे अवधी के लिए तेल और गैस का अनुबंध (agreement) करे गा ताकि उस के तरक्की और विश्वगुरू बने रहने मे कोई दिक़्क़त नही हो। इस के बदले मे चीन मिडिल ईस्ट और अफ्रिका मे सैन्य शक्ति बढ़ाये गा ताकि मिडिल ईस्ट मे शांति बनी रहे।

सऊदी अरब जिस तरह से तेल के कारोबार मे अमेरिका के साथ मिल का दुनिया का सब से बडा Foreign Exchange Reserves का देश बन गया उसी तरह से अब वह सऊदी अरब अपने Mines & Minerals मे यूरोप और अमेरिका के साथ मिल कर काम करे गा। खबर है कि सऊदी अरब अगले पॉच साल मे Rare Earth Metals के उत्पादन मे चीन के बाद दुनिया का दूसरा देश बन जाये गा।

हमारे बिहार के दानापुर के अंतरराष्ट्रीय Vedanta कंपनी के मालिक अनिल अग्रवाल साहेब आजकल दो दिन से सऊदी अरब मे Minerals Forum कांफ्रेंस मे मौजूद हैं और सऊदी अरब मे Zinc की फैक्ट्री लगाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर किया है।इंगलैंड की Rio Tinto जो $111 billion की कंपनी तथा BHP ने सऊदी अरब मे Copper, Uranium, Zinc की फ़ैक्टरी लगाने की ख़्वाहिश ज़ाहिर किया है।

“Now major powers competition like Russia-China-US will cause Middle powers to seek its own path to compete with geopolitical areas. Middle powers are Middle East, Central Asia, Turkey”

#नोट: पिछले तीस साल मे हमारे भारतीय बुद्धिजीवी, नेताओं, दार्शनिक द्वारा मंडल-कमंडल का ज़हर घोल कर भारत को यूएन मे विश्वगुरू बनाने की एक तस्वीर और चीन के विश्वगुरू बनने के सोंच समझ का यह पोस्ट।

===============

Some comments on the post

Mohammed Seemab Zaman तीस-चालीस साल से मंडल-कमंडल वाले बूद्धिजिवी ने समाज और देश को गुमराह किया। मगर न मंडल ही मिला न बनारस या अयोध्या के कोडाई मे शिव जी या राम जी की एक हजार साल पूरानी मूर्ती ही मिली।सारा Public sector banks, company, Air India, Railways सब ख़त्म हो गया और मंडल (OBC) नेता लोग मूँह देखते रह गये। सारी हुशयारी का फल मिला भारत एक अछूत देश बन कर रह गया। इस सदी मे दो नस्ल बरबाद हो गई।

  • ActiveSaurabh Prasad, Mohammed Seemab Zaman सर, बिहार यूपी के ओबीसी नेता अभी भी ब्राह्मण से affiliation खोज रहे हैं जबकि पेरियार की ग़ैरब्रह्मानवादी सोच ने तमिलनाडु आंध्रा केरला को कहाँ से कहाँ पहुँचा दिया।
  • Abdul Hamidपढेगा इंडिया तो सवाल करना शुरू कर देगा दक्षिण के राज्य इसलिए तरक्की करते हैं बाकी हिंदी राज्य पता नहीं कब इस जातिवाद से बाहर निकलेगा.
  • Saurabh Prasad, सर, यशवंत सिन्हा जेपी बनना चाहता था लेकिन बैकवर्ड एससी लोग जानता है कि बाप बेटा दोनों सिर्फ मलाई खाना चाहता है इसलिए चुपचाप टीएमसी में जा के बैठ गया ताकि लालू नीतीश का झोला न उठाना पड़े । बैकवर्ड लीडरशिप से प्रॉब्लम है उसको ।बैकवर्ड दोषी है लेकिन फारवर्ड से बहुत कम।
  • Mohammed Seemab Zaman, Saurabh Prasad साहेब, आजादी के बाद यूपी जिस की आबादी 22 करोड है के सब क़ौम नेता बहुत हुशियार बनता रहा चाहे वह ब्राह्मण हो या ओबीसी या दलित। बंगाल से चार ब्राह्मण को Nobel Prize मिला मगर यूपी-बिहार जो भारत कहलाता है उस के किसी आदमी को नही मिला।यह मायावती या ढोंगी समाजवादी मोलायम सिंह यह सब भी वही कोख और गोद का खेल खेलता रहा क्योकि किसी पढे लिखे ख़ानदानी मुस्लिम नेता के घर शाम को जा कर चाय नही पिया, जो कुछ सिख लेता। यूपी बिहार का कोई बैकवरड या ब्राह्मण नेता दुनिया देखा नही है। देख रहे हैं न यशवंत सिंहा को इस उमर मे भी confused हैं और बेटा को मंत्री बनवाये हुऐ हैं। कितना लिखें?

Ranjan Dixit Aashish सऊदी में क्या earth raw मैटेरियल्स है क्या sir

  • Mohammed Seemab Zaman रेयर अर्थ और यूरेनियम बहुत है। उस ने तो अभी अपने “खान और खनिज” को छुआ ही नही था। सिर्फ थोडा सोना निकालता है। अब वह तेल से हट कर खनिज के तरफ जा रहा है। दो दिन का सम्मेलन Minerals Forum रेयाद मे कल ख़त्म हुआ।

Md Iqbal सऊदी अरब को इन देसी बनिया लोगों से दूरी बनाकर रखना चाहिएइन लोगों ने पिछले सत्तर साल में जैसे इंडिया को लूटा कर बर्बाद कर दिया है सऊदी को भी लूट कर बर्बाद कर देगा

  • Anwar Guddu, Md Iqbal नहीं अरब की ऑडिटिंग बहुत सख्त है यह ऑडिटिंग में कहीं भी गड़बड़ी पाएंगे तुरंत ही कंपनी को सीज कर देंगे भारत नहीं है कि कुछ पैसा देकर काम बन जाए
  • Syed Asman Mustafa Kazmi, Md Iqbal भाई चार बिलियन AED का लोन डिफ़ॉल्ट किया था और 2 बिलियन USD के एसेट ज़ब्त किऐ एक स्टैबलिश्ट हास्पिटल की चेन ज़ब्त की एक स्टैबलिश्ट फ़ारेन एक्सचेंज की कम्पनी ज़ब्त की तो देखिए चूना किसको लगा ,असल में शेट्टी ने मोदी के साथ उड़ना शुरू कर दिया था MBZ ने उसके पर कतरने का फ़रमान जारी कर दिया जिससे सबको ये मैसेज जाये कि ” अपनी औकात में रहो “
  • Syed Asman Mustafa Kazmi, Md Iqbal अरे साहब कोई घोटाला नहीं हुआ है मेरा छोटा भाई ADCB में BDO है एक दोस्त NMC में मैनेजमेंट लेवल पर है UAE exchange में भी जानने वाले हैं ,असल में सारा खेल मंसूर अल ज़ायेद का है ,अरब ऐसे ही करते हैं कितने भारतीयों की चलती हुई दुकानें दुबई शारजाह मस्क़त जेद्दाह में ज़ब्त हो चुकी है ,स्कूल ज़ब्त कर लिए हैं हास्पिटल ज़ब्त कर लिए हैं ,क्योंकि ये जब देखते हैं कि बंदा बहुत ज़्यादा कमा रहा है उछल रहा है तो उसके पर कतरने लग जाते हैं NMC आज भी सबसे ज़्यादा पेशेंट डील करता है युएई में UAE exchange आज भी सबसे बड़ा फ़ारेन एक्सचेंज है ,क ई मिलियन AED की महाना कमाई है इनकी ,और जो घोटाला होने की बात हो रही है वो London stock exchange में लिस्टिंग के लिए एसेट को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने को लेकर हो रही है.
  • Syed Asman Mustafa Kazmi, Md Iqbal साहब शेट्टी ने चूना नहीं लगाया शेट्टी को चूना लगा है उसके 2 बिलियन डालर के एसेट ADCB ने ज़ब्त कर लिए जबकि ADCB के डायरेक्टर मंसूर अल ज़ायेद हैं जो कि शेट्टी के पार्टनर थे ,अरबों को किसी ग़ैर मुल्की का ज़्यादा उड़ना पसंद नहीं है इसलिए शेट्टी के पर कतर दिए गये.

Sajid Aftab इतनी बड़ी बड़ी हस्तियां बिहार से‌ है लेकिन कुछ फायदा नहीं जनता को इनसे

  • Mohammed Seemab Zaman वह बिहार मे भी काम कर रहे हैं। मगर माहौल नही है तो यह कहॉ से बिहार की क़िस्मत बदल दें। यह आदमी बहुत अच्छे हैं।
  • Sirajuddin-jainul Khan, Sajid Aftab कैसे होगा विहार का ही दिया नारा था,गाय हमारी माता है गफूरवा उसको खाता है.

चौधरी सर पर तुर्की और ईरान के विदेश मंत्रियों का आना अचानक नहीं था काफी दिनों से चर्चा थी

  • Mohammed Seemab Zaman नही, यह अचानक बोला लिए गऐ, ताकि सब के साथ मिल कर मिडिल इस्ट मे चल रहे इराक, सिरिया और यमन के दंगा फ़साद को ख़त्म किया जाये। मेरा मान्ना है अगले महिना तक कुछ अच्छा यमन मे नजर आये गा। चार दिन से वहॉ सब लोग है मगर खबर खुल कर सामने नही आ रही है।
  • Salimuddin Ansari, اللہ کریم کرم فرمائے آمین ثم آمین

Abdul Hamid सर कल बीबीसी वर्ल्ड बैंक का हवाला देकर कह रहा था भारत की अर्थव्यवस्था अगले साल 8,3 रहने की उम्मीद है

  • Mohammed Seemab Zaman वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि 8.3% growth होगा। आबादी 130 करोड है और कृषि तथा मोबाईल से 3.5% GDP आता है। बाकी 130 करोड के खाने पिने और पहने से ही developing countries का GDP 8.5 हो जाय गा। यह सब एक technical figure है। इस पर बहस करने की जरूरत नही है। पैंडेमिक से 2024 तक हालत नही सुधरने वाला है। सब देश बरबाद हुआ है, कोई कम कोई ज्यादा।

Shamimul Haque सर, इन लोगो को आप बिल्कुल सही कहते हैं – कुंआ का मेंढक। दुनिया में कितना बदलाव आ गया और इनकी सोच वहीं अटकी हुई है। देश को बर्बाद कर दिया इन लोगों ने। जनता को अगली दो पीढ़ियां इनके कुकर्म भुगतने होंगे।

  • Mohammed Seemab Zaman हम भी इन्ही के साथ रहे हैं, सब जानते है तब ही न कुऑ का मेढक लिखते हैं। तीस साल से एक एसा तबक़ा पैदा कर दिया जो समझ ही नही पाया कि एशिया और भारत की भूगोल (geography) क्या है? तीस साल से भारत के राजदूत जो चीन मे थे क्या वह चीन का विकास नही देख रहे थे। सब लोग सब देख रहा था हम दिल अंधा हो गया था उसी मो बरबाद हो गये।

Mirza Saalim Baig आज से वेदांता पर नज़र रखना शुरु.

  • Mohammed Seemab Zaman जितना शेयर जमा कर सकते हैं कर लिजये। दो साल बाद देखये गा।
  • Mirza Saalim Baig शुक्रिया सर

Aftab Yousufzaiजब कोई बर्बाद होता है तो ज़ाहिर है कोई आबाद भी होता है..ब्राह्मण लॉबी देश लूटने का काम कर रही है ताकि बर्बाद हुए लोगों को फ़िर से गुलाम(दलित) बनाया जा सके..

Salimuddin Ansari हमारे मुल्क को कहीं का नहीं रखा। नेगेटिव रिपोर्ट को अपने हक़ में पोजिटिव बना कर पेश किया जाता है। ओर यह सब देशभक्ति के नाम पर होता है। इस तरह विपक्ष की ज़ुबान को बन्द किया जाता है।ग़ालिब के मिसरे की मिसदाक़ “बदनाम होंगे क्या नाम ना होगा”

Imran Qureshi साहेब आपने बिल्कुल सही कहा इनके कर्मों का फल आने वाली दो नस्ले भुगतेंगी इनका क्या है यह लोग तो आज ही ऐश मौज से रह रहे हैं और आगे इनकी आने वाली नस्लें ऐश मौज से रहेंगी यहां नहीं तो विदेश में रहेंगी इनके किए का भुगतान हम जैसे लोग और आने वाली नस्लें करेंगी वह भी अगर कोई ढंग का नेता अगर इस देश को नहीं मिला तो हो सकता है तीसरी चौथी नस्ल तक भी बात चली जा.

Javed Hasan Indian Muslims are asset not liability सर मंडल कमंडल तो अब पुराना हो गया अब तो 2C (cast and communalism) पर बात और चुनाव हो रहे है

Anish Akhtar शानदार जानकारी……चाइना शांति से बिना दबाव के आगे बढ़ रहा है.

Altaf Hussain बहुत शानदार सर.

Turab Qureshi शानदार पोस्ट सरवहाँ कप्तान साहब का विजिट होगा सर.

Shambhu Kumar Ma’am ये देखिए असर Sanju

Shahreen Khan Allah dunya ki mar kat se jaldi nijat dilye sare mulko ko