Post of 2nd May 2023
1993 बम्बई दंगा के बाद, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू दुनिया में सिलिकॉन वैली के नाम से विख्यात हो गई। पूरे भारत के लोग नौकरी के लिए बेंगलुरू जाने लगे और मुंबई उजड़ता गया।
पिछले कुछ साल से बेंगलुरू मे बीजेपी सरकार और कार्यकर्ता के कारण “ग्लोबल बेंगलुरू” का आईटी सेक्टर में पहचान ख़त्म होने लगा और आज CNN वाले न्यूज़ पोर्टल पर “A new global capital for the tech sector is Dubai” का विज्ञापन देने लगे।कहा जा रहा है कि दुबई ने Artificial intelligence (AI) में निवेश किया है और अमेरिका मे Chips बनाने की आधुनिक फैक्ट्री खोला है।
#ग्लोबल बेंगलुरू के ख़त्म होने का संकेत कल बीजेपी अध्यक्ष द्वारा जारी मेनिफेसटो (Manifesto) सबूत है जिस मे राज्य मे बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने पर 5 किलो चावल, 3 गैस सिलेंडर और आधा लीटर नंदनी दूध फ्री देने की घोषणा किया गया है।कर्नाटक मे गरीबी इतनी बढ गई कि गुज़ारे के लिए आधा लीटर खैराती दूध बॉटा जा रहा है जहॉ अंग्रेजों ने 1923 मे एशिया का पहला डेरी कॉलेज खोला था जो आज देश मे National Dairy Research Institute (NDRI) के नाम से प्रसिद्ध है।
#राम के नाम पर दंगा करा कर मुंबई और मुंबई का फिल्म जगत उजड़ गया और अब धिरू भाई के बेटा मुकेश अम्बानी ने अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण के क़िमत के बराबर दुबई मे $163 million का बंगला खरीदा है।
पिछले महीना “ग्लोबल दुबई” मे मुकेश के बेटा आकाश अम्बानी ने पाकिस्तानी फ़िल्मी दुनिया के गायक आतिफ़ असलम तथा गज़ल गायक राहत फ़तह अली खॉन के साथ अपने मंगेतर के साथ भव्य जन्मदिन मनाया है।उसी पाकिस्तान ने पुलवामा मे बम विस्फोट कर हमारे सैनिकों को मारा था।
#नोट: 1992 बाबरी मस्जिद शहादत के बाद, अभी अयोध्या मे भव्य राम मंदिर नहीं बना है मगर मुकेश अम्बानी ने दुबई मे भव्य बंगला 1450 करोड मे खरीद लिया।
Forget Mumbai, Forget Global Bengaluru: Remember Global Dubai!
Like 683, Share 112
Mohammed Seemab Zaman बहुत अफसोस की बात है कि जिस राम मंदिर के लिए भारत मे दंगा करा करा बर्बाद किया गया वहॉ उतने ही पैसा मे भव्य मंदिर बन रहा है, जितने मे मुकेश अंबानी ने मुस्लिम देश दुबई मे मकान खरीदा है। हिन्दुत्वा वालों के शर्म आनी चाहिए कि भव्य मंदिर की किमत दुबई के एक मकान के बराबर है।