Post of 22 June 2023

ओमान की राजधानी मस्क़त से 40 किलोमीटर दूर चार वर्ग मील (3000 एकड़) की यति (یتی) परियोजना का निर्माण ओमान सरकार और एक सऊदी अंतरराष्ट्रीय फर्म दार अल अरकान (डारग्लोबल) द्वारा किया जा रहा है, जिस मे एक नया शहर, होटल, गोल्फ कोर्स और गोल्फ क्लब शामिल है।

सऊदी अरब के फ़र्म Dar Global की यह सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय परियोजना होगी, जिसकी अनुमानित कीमत $4 billion है जिस मे सऊदी Sovereign Fund का $2 billion है।

ट्रम्प एक दशक से वैश्विक रियल एस्टेट डेवलपर्स को अपना नाम बेच रहे हैं और ओमान सौदे में भी ब्रांडेड होटल तथा गॉल्फ़ कोर्स और क्लब में अपना नाम बेचा है। पूरा शहर, होटल और गोल्फ क्लब सऊदी रियल एस्टेट, डारग्लोबल और ओमान सरकार का है, मगर ट्रम्प के सऊदी परिवार से दोस्ती के कारण उन का नाम लिखा गया है और उन के नाम की रायोलीटी 30 साल तक उन को मिले गी।

ओमान की खाड़ी के किनारे इस नये शहर बनाने मे भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हजारों प्रवासी मजदूर 38 डिग्री की गर्मी में सुबह से ले कर रात तक काम कर रहे हैं। इस शहर मे 200 मकान (Luxury Villas) बने गा और एक मकान की क़िमत 1 करोड़ 30 लाख डॉलर ($13 million) तक है, यानि 100 करोड़ रूपया से ज़्यादा है।

#Note: ओमान में सुल्तान क़ाबूस के इंतक़ाल के बाद 2020 मे उन के भतीजा तारीक़ बादशाह बने और वह ओमान को दुबई और कतर की तरह तरक़्क़ी कराने में रुचि देखा रहे हैं।पूरे मीडिल ईस्ट मे नये जेनेरशन के शासक आ गये हैं और वह सब अपने देश को बदली दुनिया में नई पहचान दे रहे हैं।
========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman The New York Times अख्बार ने “Trump Real Estate Deal in Oman Underscores Ethics Concerns” के नाम से लम्बा लेख छापा है जिस मे रोना रोया है मज़दूरों के मानवाधिकार पर की भारतीय, बांग्लादेशी मज़दूर 38-39 degree तापमान पर रात दिन काम कर रहे हैं। इस को लिखना चाहिये था की भारत मे 80 करोड़ लोग 5 किलो अनाज पर ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं और सूडान जा कर ईख के खेत में काम कर रहे हैं उस से अच्छा opportunity ओमान ने भारतीय महाद्वीप के लोगों को $345 की मज़दूरी दे कर काम दिया है और भारत मे Foreign Exchange भी ओमान से प्राप्त होगा।