Post of 24the December 2021

दिसम्बर 2021 को तीस साल हो गया Collapse of USSR को।आज से तीस साल पहले 1991 मे इसी दिसम्बर के महीना मे सोवियत यूनियन के 11 राज्य ने यूएसएसआर को भंग कर लेटिविया, लूथेनिया, इसटोनिया, बेलोरूस, यूकरेन, आजरबाईजान, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, तजाकिस्तान, टर्कमनिस्तान, किरगिस्तान आजाद हो गये थे और गोर्बाचोव ने त्यागपत्र दिया और बोरिस येल्सटीन रूस के राषट्रपति बने थे।

पुटिन हर साल दिसम्बर के अंत मे एक प्रेस कॉंफ़्रेंस करते हैं।कल के तकरीबन चार घंटे के प्रेस वार्ता मे पुटिन ने दुनिया और रूस के हर मसले पर पूछे गये सवालों का जवाब दिया। रूस के पैंडेमिक, अर्थव्यवस्था, इंफ़ेलेशन (8%) पर भी पूछे गये सवालों का जवाब दिया।

पुटिन ने कल साफ शब्दों मे कहा चीन ने अपनी आबादी का फायदा उठा कर पिछले दस साल मे बहुत विकास किया है।अभी चीन बहुत से मामले मे अमेरिका से आगे है और अगले दस-बीस साल मे चीन अर्थव्यवस्था (Finance), व्यापार (Trade) और सैन्य शक्ति (Militarily) मे अमेरिका से हर क्षेत्र बहुत आगे हो जाये गा।

पुटिन ने कहा पश्चिमी देश चीन के तरक्की को बहुत कम आँकते (undermine) हैं, और मानवाधिकार का मुद्दा उठा कर उस के विकास को रोकना चाहते हैं, जो अब असंभव है।

पुटिन ने कहा रूस चीन का घनिष्ठ दोस्त है।रूस और चीन आपस मे मिलकर दुनिया का अत्याधुनिक एडवांस वेपन बना रहे हैं, स्पेस क्षेत्र मे आपसी सहयोग कर रहे हैं।रूस चीन को दो गैस पाईप लाईन से गैस देकर उर्जा मे मद्द कर रहा है और तीसरे गैस पाईप लाईन रूस-मंगोलिया-चीन पर काम शुरू करने वाला है।
———-
यह सदी एशिया का होगा, चीन की होगी, सेंट्रल एशिया का होगा, तुर्क का होगा, मिडिल ईस्ट का होगा। दुआ है दिल और आँख के अंधों को भगवान थोड़ी बिनाई दे ताकि यह नये विश्वगुरू को देख कर कुछ शिक्षा और ज्ञान प्राप्त करें।

https://www.rt.com/russia/544229-china-outstrip-us-economy/?fbclid=IwAR150FaW9GP_aRiOu5fopOHhmSR6nqkbqy3H3tQ7_VPVUD_rfo0IZiRczXY

=====================

Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman कल का पुटिन का प्रेस कांफ्रेंस बहुत दुनिया मे देखाया और सूना जा रहा है। इस तरह से खूले आम भरी महफ़िल मे पुटिन का चीन के बारे मे कहना यह ज़ाहिर कर रहा है कि पुटिन अब चीन को अपने से बडी ताकत मान्ने लगे।हम लोगो का चीन से बोडर 3,400 km लम्बा है और वह सब हिमालय तथा बहुत कठिन एलाके मे पडता है। हम लोग गाय हमारी माता है और गफूरवा उस को खाता है के नारा पर विश्वगुरू बन्ने का सपना देख और देखा रहे हैं। अल्लाह रहम करे।