Post of 22 October 2024
आज से पचास साल पहले 1973 मे अरब-इसराइल जंग हुआ जिस के बाद तेल का दाम दुनिया में पहली बार बढ़ा और अमेरिका-यूरोप की अर्थव्यवस्था 15 साल पिछे चली गई। इस “योम-किपुर” जंग के बाद 1975 मे पश्चिमी देशों ने G7 बनाया जिस मे बाद मे कनाडा (1976) और रूस (1997) शामिल हुआ। इस G7 को राष्ट्रपति ट्रम्प ने 2017 मे लंगड़ा-लूल्हा बना दिया।
#Shanghai Cooperation Organisation (SCO) सोवियत संघ के टूटने के बाद 1996 में पॉच देश चीन, कज़ाखस्तान, किर्गिज़स्तान, ताजिकिस्तान तथा रूस ने बनाया। बाद में सेंट्रल एशिया का मुल्क उज़बेकिस्तान इस में शामिल हुआ। जून 2017 में भारत, ईरान और पाकिस्तान तथा इस साल 2024 मे बेलारूस SCO मे शामिल हुऐ। यह संस्था SCO एक “आर्थिक और सुरक्षा संस्था” बन कर उभर गया है।
#G20 Club 1999 मे बना, जिस में वित्त मंत्री आपस में मिलते थे और अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने की बात करते थे।मगर 2007-2008 के मंदी के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बुश ने नवंबर 2008 मे पहली बार G20 के राष्ट्राध्यक्षों की एक सभा अमेरिका मे किया।
2008 के बाद G20 एक “अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग” (International Economic Cooperation) संस्था बन कर उभरा और इस क्लब का हर साल एक समिट होता है। मगर 22 फ़रवरी 2022 में रूस-यूक्रेन जंग के बाद G20 क्लब का महत्व ख़त्म होता जा रहा है।
#BRIC Club की बात 2001 मे Goldman Sachs के Jim O’Neill ने दुनिया में चार उभरते आर्थिक देशों का नाम लिया। 2007-08 मंदी के बाद रूस ने 2009 में पहली बार इन चार देश रूस, चीन, इंडिया, ब्राज़ील के राष्ट्राध्यक्षों की एक समिट रूस के शहर Yekaterinburg में किया। उस के बाद साउथ अफ़्रीका इस में शामिल हुआ और यह BRICS बना और पिछले साल और चार देश यूएई, ईरान, मिस्र और इथियोपिया सदस्य बने। पिछले साल सऊदी अरब और कज़ाख़िस्तान को भी सदस्य बनाया गया मगर दोनों देशों ने सदस्यता क़बूल नहीं किया है।
डा० मनमोहन सिंह के सलाह पर BRICS देशों ने 2015 मे एक बैक New Development Bank (NDB) खोला जिस का मुख्यालय बीजिंग में है। दूसरा संस्था Contingent Reserve Arrangement (CRA) भी बना ताकि ताकि IMF और World Bank से compete करे। पिछले पंद्रह साल मे BRICS+ दुनिया मे पश्चिमी देशों के Geopolitical और Geoeconomics counterweight हो गया।
#Note: आज रूसी फ़ेडरेशन के Autonomous State तातारिस्तान की राजधानी काज़ान जो वोल्गा नदी और काज़ान नदी के संगम पर बसा है, में 22-24 October 2024 को BRICS समिट हो रहा है जिस मे 24 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भाग ले रहे हैं।
यूऐई के अमीर मोहम्मद नहयान कल ही रूस पहुँचे हैं और पुटिन से कल ही मिले। तुर्की के राष्ट्रपति कल कज़ान पहुँचे गें, कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति के आने की संभावना है, मगर बराज़ि के राष्ट्रपति नहीं आ रहे हैं क्योंकि वह गिर गये हैं और सर में चोट है। सऊदी अरब के प्रिंस MBS नहीं झा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि “This BRICS summit is really a gift for Putin”