Post of 10th January 2022
Gulf Cooperation Council (GCC) के चार विदेश मंत्री सऊदी अरब, कोवैत, ओमान, बहरैन और जीसीसी के सेकरेट्री जेनरल एक बडे डेलिगेशन के साथ आज से पॉच दिन के चीन के यात्रा पर हैं।उमीद है की 2004 से China-GCC Free Trade Agreement (FTA) पर चल रही बात-चीत पर एगरीमेंट होगा।
एक साथ GCC के चार विदेशमंत्रियो के यात्रा को चीन के पत्रकार, बुद्धजिवी तथा अर्थशास्त्री एक “ऐतिहासिक अभूतपूर्व” यात्रा मान रहे हैं।
चीन के थिंक टैंक का कहना है कि दुनिया मे GCC के छ: (6) देश जिस की आबादी 6.5 करोड है और अर्थव्यवस्था $1.6 trillion है, के पास अभी दुनिया का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) सब से बडा है वह अब चीन मे भारी मात्रा मे निवेश करें गें जिस से चीन-अरब दुनिया मे दोस्ती का एक नया पैग़ाम दुनिया को जाये गा।
जीसीसी का देश कतर के साथ चीन का बीस साल का गैस का अनुबंध है और UAE मे चीन एक सैनिक अड्डा बना रहा है ताकि वह तेल और गैस गल्फ़ से सुरक्षित ले जा सके। चीन अपने जरूरत का 80% तेल अरब दुनिया से लेता है और चीन की सब बडी तेल कम्पनी सऊदी अरब मे काम करतीं हैं।
कज़ाकिस्तान के हंगामा से भी चीन तेल, गैस और यूरेनियम के लिए चिंता मे है, इस कारण GCC का महत्व बेल्ट और रोड के विकास मे बहुत अहम है।इमरान खॉन अगले महीना चीन के दो दिन के दौरा पर जाने वाले हैं।
हम जब लिखते हैं कि यह सदी एशिया का होगा, चीन की होगी, मिडिल ईस्ट का होगा, तुर्क का होगा, तो लोगो को विश्वास नही होता है।देख लें लोग ट्रम्प कैसे दुनिया बदल कर चला गया।
Muslims are assets in India, please handle with care.
============
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman देख लिजये चीन के सत्ता के लोगो की राष्ट्र के प्रति प्रेम। वह लोग राष्ट्र बनाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं। हर मूल्क को अपना दोस्त बना कर Free Trade Agreement कर रहे हैं ताकि विश्वगुरू बन जाऐं।मगर एक हम लोग उत्तर भारत के हैं जिन की आबादी GCC से दस गुणा है मगर देश से कोई प्रेम नही वही मंडल-कमंडल मे लगे हैं। पूरा बनारस और अयोध्या कोड दिया गया मगर एक भी 400 साल पूरानी मूर्ती न शीव जी की मिली न ही राम जी की मिली मगर 7000-5000 साल शीव जी और राम जी की यादगार मिस्र मे आज भी सही सलामत मिल रहा है।हम लोग दुनिया के किसी भी Trade Agreement मे साझेदार नही हैं मगर विश्वगुरू का सपना देखते और देखाते रहते हैं। दुनिया का कोई देश हमारे पक्ष मे चीन के विस्तारवादी नीति के खेलाफ अब कुछ नही बोले गा।
- Mohamed Afroz Nemat जनाब हम भी तो SULLI DEALS, BULLY APP, TEC FOG वगैरा पर काम कर ही रहे हैं और धर्म संसद भी तो ऑपरेट करते हैंआपने पढ़ा होगा आज bbc लिखता है “कोरोना महामारी के बावजूद कैसे ख़ुशहाल बना हुआ है खाड़ी का ये देश ?”भईया जिस ओर काम करेंगे उन्नति उसी में तो मिलेगी.
Parmod Pahwa Zaman सर चाहे कितना भी सरमाया हो मगर भव्य मंदिर तो मौ डी ही बनवा सकता है और गोबर से कोहिनूर भी यही निकाल सकता है।हमे क्या फर्क पड़ेगा
- Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, हम कहॉ मना कर रहे हैं भव्य मंदिर बनाने मे, हम तो छोड ही दिया। मगर आस्था के नाम पर जो ड्रामा किया और अब पूरा बनारस और अयोध्या कोड़ा गया मगर एक भी मूर्ती न राम जी की मिली न शीव जी की मिली, न कोई त्रिशूल मिला न तीर मिला, न ही रावण का सर। मगर सब मिल रहा है मिस्र मे।
- Parmod Pahwa, Mohammed Seemab Zaman सर हमने ज्यादा बोल दिया तो आस्था के विरूद्ध केस दर्ज हो जाएगा।हकीकत तो ये है कि यहां बोली भाषा भी उधार की है.
- Mohd Chaudhary, Mohammed Seemab Zaman सर कयामत तक जब कोई अयोध्या का इतिहास पढ़ेगा तो उसे यही मिलेगा की हिन्दुओ के आराध्य सुप्रीम कोर्ट के अन्याय द्वारा दी गयी जमीन पर विराजमान हैं न कि शुद्ध भूमि पर । मेरे ख्याल से पुरुषोत्तम ने सपने में भी अपना ऐसा हस्र नही सोचा होगा । बाकी सब मोहमाया तो है ही.
Arif Kamal सर् आप बार बार लिखते है कि ट्रम्प जॉपिलिटिक्स बदल के चला गया ।पर हमको समझ नही आता कि उसने ऐसा क्या किया कि जॉपोलिटिक्स बदल गई।या चीन विश्वगुरु हो गया।बराए मेहरबानी क्लियर कीजिये।
- Mohammed Seemab Zaman ट्र्म्प ने मिडिल इस्ट के चालीस साल के मार-काट को ख़त्म किया। वह कोई नई लडाई शुरू नही किया। मिडिल इस्ट शांत हो गया, अब सारा attention चीन के तरफ चला गया। कजाकिस्तान फिर बाईडेन ने शुरू करवाया मगर पिट गया। अब वह तीन साल टहले गा। अब ग्रेटर मिडिल इस्ट का
- Arif Kamal,Mohammed Seemab Zaman sir गुस्ताखी की माफी।पर अगर मिडिल ईस्ट में मारकाट ना खत्म करता अमेरिका तो उसके पास चारा क्या था।जितनी मार काट की उतने से ही चीन मज़बूत हो गया।अगर और मार काट करता तो बिला वजह उलझता और चीन का रास्ता और आसान होता जाता।तो मेरा सवाल ये है की कोई भी समझदार राष्ट्रपति होता वो यही करता।अगर नासमझ होता तो अमेरिका को और बड़ा नुकसान होता।तो इसमें ट्रम्प की नीति का क्या महत्व रहा ?
Faiz Ali Sabzwari सर एक सवाल यह भी है की अमेरिकी गिरफ्त में रह रहे यह अरब मुल्क इतनी आसानी से चीन में निवेश कर सकेंगे क्योंकि अमेरिका कभी नही चाहेगा की ऐसा हो।
- Mohammed Seemab Zaman अरब मूल्क 2001 मे टावर गिरने के बाद चीन और जापान मे निवेश कर रहे हैं। दुनिया वहॉ से ही बदली मगर यह लोग मिडिल इस्ट मे मार काट करते रहे और चीन सुपर पावर हो गा। इस पर भी बम एक पोस्ट करे गें Major super power के competition से middle power states रो फायदा पहुँचे गा। यह वही हो रहा है।
Shehaab Zafer यानी तुर्क कबाइल और चंगेज़ खान के वंशज अब इत्तेहाद की राह पर हैं
- Mohammed Seemab Zaman, Shehaab Zafer साहेब, आज तक हम ने अरदोगान के मूँह से चीन की तारीफ़ नही सूना था मगर अचानक आज इन के विदेश मंत्री चीन तीन दिन के लिये चले गया। पोस्ट करे गें
Anish Akhtar गजब…हिडन रूप से जियोपोलिटिकली ओर जिओ इकोनॉमिक्स बहुत तेजी से शिफ्ट हो रही है… ओर हम बहुत तेजी से आइसोलेशन की तरफ जा रहे है……कजाकिस्तान की घटना वास्तव में शॉक्ड करने वाली है शांत रहने वाला देश एक दम से अराजकता की ओर लगता है आज बाइडेन ओर पुतिन की मीटिंग में यूक्रेन के साथ कजाकिस्तान मुद्दे को भी आधार बनाया जायेगा…
- Kuldeep Singh, Anish Akhtar दद्दा यूक्रेन का मुद्दा शिफ्ट कर दिया पुतिन नेअब दबाव अंकल सैम के ऊपर बढ़ता जा रहा है.
Chaudhary M M Hayat इमरान खान की चीन यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात पुतिन से भी होगी
- Mohammed Seemab Zaman हम लिखा है न मेरे पक्ष मे अब कोई नही बोले गा। सब भूल गये।
- Ranjan Dixit Aashish, Chaudhary M M Hayat इसीलिये इंडिया अब रूस से खिसिया गया है कि हमें 3rd पार्टी नही चहिये चीन से लेकर
- Anish Akhtar, Ranjan Dixit Aashish बिल्कुल.
Abuzar Qureshi Metric पास हो गई सर जी आपकी बधाई आपको और आपके सभी पाठको को.
Turab Qureshi Masha Allah आपकी बातो को कौन नज़र अंदाज़ कर सकता है आप पिछले साल से लिख रहे हैं ट्रम्प दुनिया बदल कर गया और बदल भी गई
Shehaab Zafer जो आपकी कही बातों पर विश्वास न करे उसे 5 साल बाद एहसास होगा कि वो गलत थे.
Mohammad Shahid Sayed सर वाक़ई ट्रम्प एशिया के लिए वरदान साबित हुआ
Kamil Khan पहले अरब देश अपना पैसा अमेरिका यूरोप में लगाते थे पर अब उन्हें अपना पैसा लगाने के लिए चीन सुक्षित देश लग रहा है.
Arham Zuberi Last line
Zafar Khan Shandar post sir.
Shahreen Khan Sir ab is dour me janta zinda rahne ko hi vikas samjhne lagi haiMeri kayi college friends hain jo modi yogi ki aj bhi burayi nahi sun sakti jabki unke bap bhai me se kayi ki noukriyan chali gayi.
Mohd Shaan बदलती दुनिया को लेकर बेहतरीन जानकारियों से भरपूर उम्दा पोस्ट “सर”