===============

Some of the comments on the Post

Parmod Pahwa ग़ुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस छोड़कर कश्मीर में नई पार्टी बनाएंगे और मध्य मार्ग का झांसा देकर सरकार गठन करेंगे ऐसा भी सोचा जा सकता है क्योंकि अब कश्मीर मुद्दे पर वैश्विक दबाव इतना बढ़ गया है कि महान हैंड यू सम्राट ज्यादा दिन नहीं टाल सकते और लोकल लीडर 370 की मांग से पीछे नहीं हट सकते क्योंकि उनपर जनता का दबाव है।वैसे अगर गुलाम नबी आजाद पद्म पुरस्कार ले लेता है तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी। मेरे को लगता है कि वो मना कर देगा

  • Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, जिस तरह से किसान बिल के वापसी का हम ने कहा था, उसी तरह से हम कह रहे हैं 370 तो वापिस होना है। कोर्ट से करा दें तो इज़्ज़त बच जाय गी वरना खुद करना होगा। “सैयद साहेब ने कौन्टेरट पठान को दे दिया है”
  • Reyaz Ahmad Khan, Parmod Pahwa Ji! आपका तमाम कथन दुरस्त है, किन्तु वह पुरस्कार वापस नहीं करेंगे!
  • Ahmed Jamal Ibraihimi Sir, international pressure sabse zyada to Chin ka hi aa raha hai, jo ki roz 370 hatane ko invitation maan kar, kuch na kuch area par qabza karte hi jaa raha hai…… UNO bhi china ke khilaaf tab tak kuch nahi kar sakta, ya bol sakta, jab tak ki 370 wapas na aaye Kashmir me.
  • Ahmed Jamal Ibraihimi Ji sir, ye baat to hum starting se samajh rahe hain, aur nafrat me andhe ho chuke logo ko samjhaane ki koshish bhi kar rahe hain, lekin wo samajhna hi nahi chahte the, ab samajh me aa jaayega un sabko.Jin logo ne desh ki azaadi me koi yogdaan nahi diya, unhein kya farak padta hai desh ki zameen ka sauda karne se, aur desh ki sarkari companiyo ko bechne se.
  • Lalit Nayyar, Parmod Pahwa Sir,पुरुस्कार ले ही ले गुलाम..!अब समझदार समझ चुका है कि कौन किसके लिए खेल रहा है।आगे अब जो भी मिलेगा वे संघ के ही नजराने होंगे। क्योंकि गुलाम कांग्रेस में सब समझ चुके हैं।
  • Parmod Pahwa, Ahmed Jamal Ibraihimi भाई 370 हटाना एक प्रकार से चीन और पाकिस्तान का फेवर है क्योंकि इसके साथ ही कश्मीर का भारत में विलय भी निरस्त हो गया.
  • Reyaz Ahmad Khan, Parmod Pahwa sir! Mohammed Seemab Zaman sir! इसी वास्तविकता को ये भउश्री वाले नहीं समझ सके, क्योंकि इनकी पूरी टीम ही मानसिक अपाहिज है, जो इतना भी नहीं समझ सकी कि 370 राजा हरि सिंह द्वारा किया गया भारत में विलय का एक एग्रीमेंट था! जिसे इन जाहिलों ने निरस्त कर कश्मीर को पुनः स्वतंत्र कर दिया! कानून के द्वारा किसी समझौते को भले आप निरस्त कर सकते हैं, किन्तु को पुनः लागू करना कोई गुड्डे गुड़िया का खेल नहीं!

Misbah Siddiki राजीव गांधी के दौर से ग़ुलाम नबी आज़ाद ने बहुत मुतास्सिर किया हुआ था और क़ौम के पढ़ेलिखे तबके पर अच्छा तास्सुर भी रहा। सच ये भी है आज़ाद साहब कभी भी गाँधी फैमली से पॉवर और पोजीशन की कोई शिकायत कर ही नही सकते। बेशक आज़ाद साहब ने भी अपनी मेहनत व परफॉर्मेंस से ये रुतबा हासिल किया था।लेकिन कहते हैं सियासी रहनुमा सियासत के बिना तो रह सकता है लेकिन कुर्सी के बिना नही रह सकता। और उस कुर्सी तमगे के लिए चाहे उम्र भर की कमाई इज़्ज़त एहतराम सब ही क्यों न ज़ाया हो जाये।थोड़ी मायूसी हुई कि कपिल सिब्बल को तमग़ा नही मिला, हो सकता आइंदा साल उनको भी ये एजाज़ बख़्शा जाए। शायद हुकूमत बैनुल अक़्वामी लेवल पर दिखाना चाहती हो कि कश्मीर के मुसलमान बहुत ख़ुश हैं सरकार उनको बराबर इज़्ज़त एहतराम से नवाज़ रही है, और बाहरी प्रेशर कम करने में मदद मिलेगी। इस लिए मुझे नही लगता कि आज़ाद साहब मना करेंगे।

Syed Abid Naqvi सर ग़ुलाम नबी कभी ज़मीर वाले रहे ही नहीं, कांग्रेस ढोती रही इन्हें।।

  • Mohammed Seemab Zaman यह प्रनब मुखर्जी से बडे नेता कांग्रेस मे थे और हैं। इन को जो काम दिया गया वहॉ यह कामयाब हुऐ। प्रनब मुखर्जी तो Drawing Room नेता थे। मगर यह आदमी अपनी जिंदगी के आखरी दौर मे बेवक़ूफ़ी कर गया और क़ौम और देश को धोका दिया जिस तरह से प्रनब मुखर्जी ने देश को धोखा दिया शाखा मे सैलूट ले कर।
  • Sirajuddin-jainul Khan, Syed Abid Naqvi कश्मीर के किसी भी नेता का जमीर नहीं है
  • Sirajuddin-jainul Khan, Syed Abid Naqvi कांग्रेस में 4 को छोड़ किसी के पास जमीर था ही नही सब सगीतकार थे है.
  • Syed Abid Naqvi, Sirajuddin-jainul Khan भाई बिल्कुल सही सब बे पेंदी के हैं।
  • Arshad Khan. Sirajuddin-jainul Khan very right

Mohd Chaudhary समझे हो गया है । वैसे भी राहुल गांधी इन्हें पहले ही बता चुके हैं कि इनका कद क्या है पार्टी में । अब ये मान चुके हैं कि राजनीति इनके बस की बात नही शायद

  • Mohammed Seemab Zaman इस आदमी को चुप चाप से किनारे हो जाना चाहिये था मगर यह कूद गया इस अंधी-लँगड़ी राजनीति मे। अपनी पूरी जिंदगी की इज्जत खत्म कर दिया। यह भी दुनिया देखा आदमी नही है।

Mozaffar Haque सीमाब भाई, मुझे लगता है कि कोंग्रेसियों को अभी जो कुच्छ भी recognition/ award/ certificate मिल जाए आर॰एस॰एस॰ के राज में, वोह क़ुबूल कर लेंगे … आज़ाद भी इसको सम्भाल कर रखेंगे, कौन जाने कब पार्टी बदलना पड़ जाए

Mohammed Seemab Zaman यह पोस्ट बाद मे डिलिट होगा।

  • Imran KhanMohammed Seemab Zaman maine apke post ko unke twitter par chipka diya hai.
  • Reyaz Ahmad Khan, Mohammed Seemab Zaman sb.डिलीट की जरूरत नहीं है, लोग पोस्ट के भाव को समझ रहे हैं! आज़ाद साहब जो थे, वो बाद में दिख गए 
  • Khursheeid Ahmad, Mohammed Seemab Zaman सर डीलीट न किजिए सही सवाल है ऐरे गेरे नत्थू खैरे को दे देते हैं इतने बड़े बड़े वैज्ञानिक हैं लेकिन उनके नाम की वजह से नहीं देतेक्या डाक्टर सालिम अली और डाक्टर ओबैद सिद्दीकी भारत रत्न के हकदार नहीं हैं
  • Saeed Khan Arshi, Mohammed Seemab Zaman सर पोस्ट डिलीट मत करिएगा। यह तो बेहतरीन उदाहरण है सबके विश्वास का
  • Turab Qureshi सर कॉपी ही किया है
  • Mohammed Seemab Zaman, Saeed Khan Arshi साहेब, आप कौपी कर के अपने नाम से पोस्ट किजये। हम ने तो आप लोगो को अपनी एक सोंच दिया है। अगर सही है तो आप सब लोग लिखये।

Abdul Gani Makhariya सर पोस्ट मत डिलिट करियेगा

Deepak Sharma नमस्कार सर

Lalit Nayyar गुलाम नबी आजाद की हालत…कैप्टन अमरिंदर सिंह वाली होने वाली है।प्रणब बाबू की ही तरह? कांग्रेस में छिपे बैठे RSS के गुर्गे वाला कथन सही होने वाला है।

Anwar Maksud भाजपा गुलाम नबी आजाद को कोई भी पुरस्कार दे उसका कोई मतलब नही निकलता आजाद खुद अपनी हि नजरो से गिर चुके है भले हि गांधी परिवार से आजाद के संबंध कितने हि अच्छे क्यू ना हो.

Shakeel Rahman ये गुलाम ना तो मना करेगा ना आजाद होकर मरेगा ये गुलाम हो चुका है मुझे ये लगता है

Kalim Khan गले की हड्डी (370) निकालने वाला कंधा मिल गया क्या?

Krishna Sisotiya ज़मीर मर गया बताया, अवार्ड मिलने की खुशी में बायो से कांग्रेस हटा दिया बताया

Ritesh Indra NZ पुरुस्कार खाली जनेऊ को मिलता है बाकी 85% को हवा मय लात मिलता है.

Nishant Kumar Paswan Award दिया ही जाता है, मेरे तरफ से बेटिंग करने का धन्यवाद, अब अवार्ड काबिलियत नही चापलूसी है.

Mohammad Ejaz Alam Azad ka zameer murda nhi balki mar gya hai.

Mohd Shaan शानदार पोस्ट “सर”