आदरणीय श्री मोहन भागवत जी कहते हैं जल्द ही श्रीकृष्ण का भी बने गा भव्य मंदिर। मगर हमारे मोहन जी ने आज तक भारत मे हम लोगो को कोई खंढर या मंदिर का पूराना पत्थर नही देखाया जिस से पता चले यहॉ कोई पूराना इतिहास रहा हो।

चितपावनी लोग जो भारत के विंध्याचल पहाड़ के निचे इजिप्ट से आकर बसे तो वहॉ से पूरानी सारी कहानी लेते आये और विकिपिडिया मे गढ़ दिया चितपावन इस्राईल से आये जब कि उस वक्त इस्राईल नाम का कोई मूल्क नही था।

#सात हजार साल पूराना इजिप्ट के नील नदी के किनारे बसा मंदिर (Luxor Temple) का ड्रोन से खैंचा तस्वीर देखये। सूनते हैं यह मंदिर दो हजार साल तक बनता रहा।मोहन जी हम लोगो को कोई ऐसा मंदिर भारत मे नही देखा पाते हैं मगर कहते हैं मथुरा मे मंदिर था।

#गाय, देवी हाथुर (Goddess Hathor) थी इजिप्ट मे और पूजी जाती थी और किसान उन को पालते थे। निचे गाय की एक पत्थर पर दूसरी पिरामिड के अंदर की 5,000 साल से ज्यादा पूरानी तस्वीर देखे।

#पॉच हजार साल पूरानी तस्वीर एक औरत पूजा का फल, ढेकुआ आदि प्रसाद सर पर लेकर मंदिर मे चढ़ाने जा रही है और आखरी ब्लू रंग की तस्वीर शायद किसी भगवान का मुकुट है।

———-
आदरणीय मोहन जी, आप चितपावन लोगो ने बाबरी गिरा कर चीन को महाशक्ति बना दिया और आज वह गलवान से लेकर अरूनाचल तक तांडव कर रहा है मगर आप अब दूसरे मंदिर का नाम ले रहे हैं। मोहन जी अब तो आप के मूँह से अखण्ड भारत भी नही निकलता है। बंगाल चुनाव मे पाकिस्तान, कशमीर और घुसपैठिया शब्द मूँह से नही निकल रहा है।आप फिर मंदिर का नाम लेकर गंगा और ब्रह्मपुत्रा का पानी सुखवा कर उत्तर भारत को इजिप्ट का रेगिस्तान बनाने पर ही तुले हैं।

7000 years old Luxor Temple of Egypt.
Farmers milking the cow.
Offering Scene from Mastaba of Ti, representing a carrier of offerings.
A blue glass head of King Amenhotep lll wearing the Blue Crown, New Kingdom 18th Dynasty, Calouste Gulbekian Museum, Portugal,