Post of 16-18 May 2019

“हदीस” के विषय पर दर्जनों किताबें लिखी गई है मगर उस मे मुसलमानो और खास कर आलिमे दीन के नज़दीक छ: (6) किताब बहुत विश्वसनीय(مستند) और महत्वपूर्ण मानी जाती हैं जिन्हें सहाह सित्ता (صحاح ستہ) यानि छ: मुसतन्द किताब कहा जाता है: बुख़ारी शरीफ़,मुसलिम शरीफ, जाम्य तिरमीजी, सन्न अबु दाऊद, सन्न ईबने माजा, सन्न नेसाई।

(1) सहहीह बुख़ारी
क़ुरान शरीफ़ के बाद यह किताब सब से ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस के जमा करने वाले बोखारा (यूजबेकिस्तान) के रहने वाले मोहम्मद इस्माईल थे। जो इमाम बोखारी के नाम से जाने जाते है (194-256 हिजरी/ 816-878).

(2) सहहीह मुसलिम
अहमियत के हिसाब से सहहीह मुसलिम का दूसरा दर्जा माना जाता है। इस को जमा करने वाले मुसलिम बिन हज्जाज थे जो खरासॉ (ईरान) के शहर निशापुर के रहने वाले थे। निशापुर मे बहुत बुज़ुर्ग मुसलिम हस्तियॉ पैदा हुई है (202-261 हिजरी)

(3) जाम्य तिरमीजी
तिसरे दर्जा पर जाम्य तिरमीजी है, इस के जमा करने वाले इमाम बिन ईसा है जो तिरमीज (अफ़ग़ानिस्तान) के रहने वाले थे।तिरमीज एक नदी का नाम है जो अफ़ग़ानिस्तान और उज़बेकिस्तान के बोरडर पर है (209-279 हिजरी).

(4) सन्न अबी दाऊद
इस के जमा कर लिखने वाले सुलेमान बिन अलअशत थे जो अबु दाऊद के नाम से जाने जाते थे और ईरान के स्सितान के रहने वाले थे (202-275 हिजरी).

(5) सन्न ईबने माजा
इस के जमा करने वाले मुहम्मद ईबने माजा थे जो ईराक़ के मशहूर शहर कजदिन के रहने वाले थे (209-275 हिजरी).

(6) सन्न नेसाई
छठे नम्बर पर हदीस की किताब सन्न नेसाई है। इस को अहमद बिन शोएब ने जमा कर कल्म बन्द किया।यह खरासॉ (ईरान) के शहर निसा के रहने वाले थे।

#इस के ऐलावा एक और हदीस की किताब है जो “मोवत्ता ईमाम मालिक” (الموطا امام مالک) के नाम से मशहूर है। इस के जमा करने वाले मालिक बिन अन्स हैं जो आम तौर पर ईमाम मालिक से मशहूर है।

यह किताब सहाह सित्ता मे इस लिए नही शामिल है क्योंकि यह “फ़िक्कह فقہ” की किताब मानी जाती है। जिस मे फ़िक्कह के मसले के ब्यान मे हदीस बताई गई है जो रवायत मोवत्ता ईमाम मालिक मे ब्यान हुई है। इस का विश्वसनीय होना इस बात से साबित है कि वह सब के सब बोखारी और मुसलिम शरीफ़ मे भी शामिल हैं।

ईमाम मालिक मदीना के रहने वाले थे।पैदाईश 93 हिजरी मे हुई वफात 179 हिजरी मे मदीना मे हुआ।