Post of 21 December 2024
साल 2024 इस सदी का बहुत ही अहम साल रहा। इस साल के दो अहम वाक़्या (Episode) ने इस सदी की बदली दुनिया हम लोगों को देखा दिया।थैंक्स टू ओबामा!!
*इस साल का पहला अहम episode हमारे पड़ोस बंगलादेश मे हुआ, जहॉ शेख हसीना जो जनवरी 2024 मे चौथी बार इंतख़ाब जित कर प्रधानमंत्री बनी वह अचानक जुलाई मे शुरू हुऐ तालिबान (Students) के एजीटेशन के बाद 5 अगस्त को ढाका से भाग कर दिल्ली मे पनाह ले लिया।
जनवरी मे किसी ने नही सोंचा होगा कि शेख हसीना की सरकार का अचानक ख़ात्मा 2024 मे ही होगा। भारत मे किसी ने नही सोंचा था कि 84 साल के मोहम्मद यूनुस दो साल के लिए सरकार का कमान सँभालें गें और पचास सालों से ज़्यादा से चली आ रही भारतीय नोर्थ इस्ट की सियासत “U-turn” ले लेगी।
थैंक्स टू ओबामा, जिस ने 2014 मे भारत मे संघ की सरकार बनाई।2017 मे आंग सांग सूची ने रोहिंग्या क़त्ल-ए-आम कर तुर्की को बंगलादेश का रास्ता देखा दिया।
*11 नवंबर 2024 को सऊदी अरब मे हुऐ Arab and Islamic Summit मे किसी ने नही सोंचा था कि हेयात तहरीर अल शाम (HTS) के अबू मोहम्मद अल जुलानी 27 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच, दस दिनों मे सीरिया के 50 साल से चले आ रहे असद डायनेस्टी को हमेशा के लिए ख़त्म कर दें गें।
लोगों को याद होगा कि रेयाद के इस अरब-इस्लामिक समिट में अरदोगान ने स्पीच दिया और जब बशार अल असद ने स्पीच दिया तो अरदोगा चले गये और उन की कुर्सी पर तुर्की का कोई अफ़सर बैठा नज़र आया।
थैंक्स टू ओबामा, जिस ने अरदोगान के क़त्ल के लिए तुर्की मे 2016 मे आर्मी-कू कराया मगर वह बच गये और मिडिल ईस्ट की सियासत ने इस सदी मे decisive “U-turn” ले लिया।
अब मिडिल ईस्ट और सीरिया की फ़िक्र न करें।सीरिया के पास कुवैत के बराबर तेल है, मगर असद ख़ानदान ने नही निकाला। अब तुर्की, सऊदी अरब और यूरोप की कम्पनी वहॉ तेल निकाले गीं और रिफाइनरी बनायें गीं।
#नोट: अब 2025 में अफ्रिका के बाब-अल-मंदब पर नज़र रखिये गा जहॉ दुनिया का प्राचीनतम मूल्क इथोपिया है जिस के इर्दगिर्द सोमालिया, सुडान, जिबूती, यमन वगैरह हैं।अरदोगान ने इथोपिया और सोमालिया मे इसी महीना दोस्ती करा कर सोमालिया मे तुर्की की आर्मस फैक्ट्री बनाने का फ़ैसला किया है।
Leave a Reply