Post of 21 July 2022

कल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का संसद मे प्रधानमंत्री के तौर पर आखरी दिन था।उन्होंने सासंद के सवाल का जवाब एक घंटे तक दिया। अंत मे उन्होंने अपने तीन साल के प्रधानमंत्री काल की उपलब्धियों को बताया।

इतिहास मे बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के चार बडे प्रधानमंत्री के रूप मे याद किए जाये गें।वह चार हैं, चर्चिल (1940-45), ऐटली (1945-51), थैचर (1979-90) और जॉनसन (2019-22). हम ने उन पर 9 जनवरी 2020 को एक ऐतिहासिक पोस्ट किया था। यह आदमी बहुत ज़हीन, Laissez-faire attitude के नेता हैं।

हम को यह आदमी बहुत पसंद था। प्रधानमंत्री काल मे 10 Downing Street मे इन को दो बच्चे पैदा हुऐ, जो इतिहास के पन्ना मे सैकडो साल रहे गा। 158 साल के बाद पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को इस घर मे एक बेटा हुआ था।

जॉनसन के समय मे ब्रेक्जिट हुआ, कोरना वबा आया और सत्तर साल बाद WWII के बाद रूस ने यूरोप मे लडाई शुरू कर दिया। यूरोप के नेताओ को उर्जा संकट का सामना करना पड रहा है।यूरोप के हर मूल्क मे राजनेताओं का दो ग्रुप हो गया है, एक रूस के खेलाफ हैं और दूसरे पक्ष मे।यूरोपियन नेता को समझ मे नही आ रहा है कि बरबाद अर्थव्यवस्था तथा उर्जा संकट को कैसे निपटा जाये।आज उसी चक्कर मे इटली के प्रधानमंत्री डरैगही, जो रूस के खेलाफ थे, उन्होंने इस्तिफा दे दिया।

कल बोरिस जॉनसन ने पार्लियामेंट मे आखरी शब्द कहा “Mission largely accomplished, for now. Hasta la vista, baby” और वह संसद से बाहर चले गये।(ब्रिटिश संसद अगले हफ्ता से गर्मी की छुट्टी के कारण दो महीना बंद रहे गा).
==============
Some of Comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman, Hasta la vista स्पैनिश जुमला है जिस के मानी है “see you again” यह डायलॉग के रूप मे किसी अंग्रेज़ी फिल्म मे 1980 के दश्क मे हिरो ने हिरोईन को कहा था “Hasta la vista, baby”

  • Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब की भविष्यवाणी थी के लिज़ भविष्य मे प्रधानमंत्री होंगी जब बोरिस जॉनसन ने त्यागपत्र दिया था। लगता है वह सच होता नज़र आ रहा है।
  • Shambhu Kumar Sanjay Kumar
  • Gurpreet Singh, Mohammed Seemab Zaman टर्मिनेटर फ़िल्म हीरो अर्नाल्ड स्वज़्नेगर
  • Parmod Pahwa, Mohammed Seemab Zaman सर इस्तीफ़े के फ़ौरन बाद यें बाली की समिट बीच में छोड़कर वापिस लंदन आ गई थीं तो तभी शक हो गया था.दूसरा वाइट सुपरमेसी भी अभी ज़िंदा है, तीसरा जिस तरह ऋषि सुनक की तारीफ़ें भारत से कराई जाने लगी उससे भी लगा कि सिक्स उसको पसंद नही करता.मीडिया पर जो ट्रेंड चलते है उसको सपोर्ट करने वाले जानते भी नही कि उनसे कौन और क्यों करवा रहा है.
  • Parmod Pahwa, Mohammed Seemab Zaman सर हमारे देश या क्षेत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण आज लाहौर विधानसभा में मुख्यमंत्री का चुनाव है.रिज़ल्ट जो भी हो, दंगे फ़साद और अशांति के चान्स ज़्यादा है.श्रीलंका वाया कराची ! ( हम कई दिनो से बोल रहे है )
  • Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, हम को लगता है कि इस को मिडिल ईस्ट बचा ले गा, श्रीलंका की हालत को नही पहुँचे गा।
  • Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, हम को लगता है, पार्टी चुनाव की नौबत नही आये गी, सुनक withdraw कर जाये गा। Final होने पर हम एक पोस्ट करें गें।