आज चार दिन मे अमेरिका मे anti immigrants (White supremacist) वालों ने 40 आदमी को पार्टी, मॉल आदि मे गोली चला कर मार दिया और इस से ज्यादा ज़ख़्मी हैं।
किसी भी देश मे right wing के लोग सत्ता मे आते हैं और अपना वायदा पूरा नही करते हैं तो मार काट कर अपना वोट बैंक बना कर रखना चाहते हैं।हिटलर ने भी यही किया मगर वह बदनाम है मगर लोग आज तक वही कर रहे हैं मगर वह राष्ट्रवादी हैं।
लोगो को याद होगा 70s के दशक मे Hippies का दौर अमेरिका ने शुरू किया। उसी समय Vietnam war चल रहा था और अमेरिका मे Black लोगो द्वारा Civil Rights Movement ज़ोर पकड़ लिया। Hippie बनाना right wing की चाल था।
यही right wing के लोगो ने अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए 1965 मे अमेरिका के कुछ विश्वविद्यालय मे “World religion” का Degree course चलाया जिस मे ईसलाम धर्म के अलावा सब धर्म पढ़ाया गया।उस मे पैसे वाले परिवार के लड़का लड़की गये। फिर उन को LSD के लत मे डाला गया। Airlines ने सस्ता टिकट देना शुरू किया और यह Hippie बन कर पूरी दूनिया धूमे और Vietnam war मे जाकर मरने से बच गये।
उस मे से बहुत से लोग अफ़ग़ानिस्तान, मिस्र, मोरोको गये और कुछ मुसलमान हो गये। उसी मे से एक लड़की Virginia Gray Henry जिस के पर-दादा को जार्ज वाशिंगटन ने हज़ार एकड़ ज़मीन Kentucky मे दिया था वह 1970 मे मुसलमान हो गई और Aisha Virginia Gray हो गई। और मिस्र के अल-अज़हर विश्वविद्यालय जाकर इस्लाम पर शोध किया जहॉं उस समय फिलिपिन्स के Nur Misuari (अब के MILF नेता) और योगोसलाविया के Haris Silajdzic (अभी Bosnia के प्रधानमंत्री बने) पढ़ रहे थे।इन दोनो ने आयशा के जीवन को बदल दिया।
आयशा ने अपने कालेज के अंग्रेज दोस्त से शादी किया और वह भी मुसलमान हो गया और दो बच्चा हुआ। Aisha ने Imam al-Ghazali का 40 volume “Ihya Ulum Ad-Din” “احیاء العلوم الدین ” (“Revival of the Religious Sciences”) का अंग्रेज़ी मे अनुवाद कर “तबसेरा” लिखा।ईमाम गजाली की यह किताब एक treasure है इस्लाम को जानने के लिए।
4 August 2019 ko Facebook per post hai yeh.
05/05/2020 at 10:43 PM
बहुत बेहतीन ब्लॉग । राईट विंग का इतिहास रहा है जब यह अपने वादे पूरे नहीं कर पाते तो मार काट पे उतर आते है । और यह शुरू से ले के अब तक चला आ रहा है । चाहे वह भारत हो या फिर अमेरिका