Post of 18th July 2021

उज़बेकिस्तान (आबादी 3.5 करोड) की राजधानी ताशकंद मे दो दिन का सेंट्रल और साऊथ एशिया कांफ्रेंस हुआ जिस मे 44 देश के विदेशमंत्री तथा अशरफ ग़नी और ईमरान खॉ ने शिरकत किया। यह एक कामयाब कांफ्रेंस रहा।

उज़बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौक़त मिर्ज़ायव ने कहा अफगानिस्तान तारीख़ के अहम मोड पर खडा है और उमीद है जल्द आपसी समझौता हो गा और सेंट्रल एशिया से साऊथ एशिया जुड़ जाये गा। इसी कांफ्रेंस के बीच मे चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग ने अशरफ ग़नी से बात किया और अफगानिस्तान के शांति और विकास मे चीन के सहयोग का आश्वासन दिया।

#इस कांफ्रेंस के बैकग्राउंड मे International Central Asia Institute का उद्धाटन हुआ।यह इंस्टीट्यूट साईंटेफिक और रिजनल डेवलौपमेंट पर स्पेशेलिस्ट द्वारा शोध और अध्ययन कर सभी सरकारों को विकास और अंतरराष्ट्रीय कनक्टीवीटी पर सुझाव दें गें। यह अंतरराष्ट्रीय ईंस्टिचूट सेंटरल एशिया का पहला सरकारी इंस्टिट्यूट है जिस को UNO द्वारा सरकारी मान्यता मिली है।

#राष्ट्रपति शौक़त ने कहा कि ‘तरमेज़-मजारे शरीफ-काबूल-पेशावर’ रेलवे लाईन बिछा कर सभी सेंट्रल एशिया के देश आपस मे सामान का आयात-निर्यात करें गें। इस कनेकटीवीटी से उज़बेक रेलवे को 2025 तक $600 million का extra revenue मिले गा।अभी 93% cargo भारत या चीन से यूरोप समुंदर के रास्ता जाता है, जिस को यह दूसरा पहला land route मिले गा।

#रेलवे नेटवर्क टूरिज़्म को बढ़ावा दे गा जिस से लाखो लोगो को नौकरी मिले गी।

#ईमरान खॉ और शौक़त ने उज़बेकिसतान-पाकिस्तान strategic partnership documents पर हस्ताक्षर किया। $500 million के ट्रेड पर समझौता हुआ। पाकिस्तान-उज़बेक business council बनाया गया।

#सेंट्रल और साऊथ एशिया मे food security पर शोध कर खाद्य आपूर्ति को आसान बना कर महँगाई कम करने पर समझौता हुआ।