Post of 11 June 2022
यह देखये BBC हिन्दी अब संयुक्त अरब अमीरात (यूऐई) को “गलोबल पावर” लिखना लगा।
यह वही हिन्दी पत्रकारिता है जो अक्टूबर 2020 मे मैकरौन के फ्रांस के परौफ़ेट के बत्तमिजी पर मिडिल इस्ट के बहिष्कार पर हिंदी की संवाददाता सरोज सिंह लिखती थी कि “फ्रांसीसी सामान का बहिष्कार मुस्लिम देशो का आपसी झगडा है”
जिस पर हम ने लिखा था “सरोज साहेबा को दिन रात भारत के हिन्दी पौलिटिक्स मे रहने और लिखने की आदत है मगर लगी विदेश पर लिखने और वह भी अभी के सिरियस विषय पर।यह लोग समझते है जो नैरेटिव बना दे गे वही लोग समझ ले गा” (लिंक कौमेंट मे पढे)
आज वही बीबीसी भारत मे तेजस्वी सूर्या और नूपुर के बत्तमीजी पर मिडिल ईस्ट के बहिष्कार होने पर यूऐई को गलोबल पावर लिख रहा है। देखये संजय शाह, गुप्ता बर्दरस के दुबई मे पकड़े जाने और सामान बहिष्कार पर प्रधानमंत्री के इस महीना के अन्त मे दुबई जाने की कोशीश पर यह दुबई को “गलोबल पावर” और “पूर्व और पश्चिम का गेटवे” लिखने लगा। नैरेटिव ऐसे बनाया और बदला जाता है।
इस लेख लिखने वाले को पता होगा 1992 के बाबरी कॉड के पहले “बम्बई पूर्व और पश्चिम का गेटवे” था जो धीरे धिरे उठ कर दुबई चला गया। आज दुबई मे अंबानी और अडानी का विदेशी हेडक्वाटर है, जो पॉच दिन पहले मिडिल ईस्ट के संज्ञान लेने पर रात भर सोये नही थी और दिल्ली के सम्पर्क मे थे और दूसरी सुबह मे नूपुर और जिंदल को पार्टी मे स्सपेंड किया गया।
जिस क्रिकेट को करीना कपूर के ससूर नवाब पटौदी ने अपने ज़ाती पैसा से ज़िन्दा रखा वहॉ मुम्बई मे दो बडा क्रिकेट स्टेडियम था मगर International Cricket Council (1909) का हेडक्वाटर आज दुबई मे है जो क्रिकेट नही खेलता है।
देख लिजये वक्त कैसे बदलता है, दो साल पहले बीबीसी हिन्दी के पत्रकार के लिए “बहिष्कार आपसी झगडा था” और आज यूऐई की चाटूकर्ता और तुषटिकरण की हद पार कर उस को “#गलोबल_पावर” बना दिया। सबर किजय।
============
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman देख लिजये एहतेजाद का असर यह लोग यूऐई को गलोबल पावर लिख रहा है तो सऊदी अरब और क़तर को क्या “महाशक्ति” कहे गा। सऊदी अरब और कतर तो अभी तेल और गैस का गलोबल पावर है जिस ने दुनिया के Climate Change (COP26) के भूत के नशा को फरवरी से उतार दिया।
सबर किजये देर या सवेर सब के अंधे हो गये दिल मे रौशनी आ जाये गी।
Parmod Pahwa, जनाब एक बार बादशाह ने गीदड़ को मारने के लिये जैसे ही तलवार उठाई तो गीदड़ बोला कि रुक बादशाह, अगर मै मारा गया तो कयामत आ जायेगी ।बादशाह ने पूछा कैसे आ जायेगी ? गीदड़ का जवाब था कि हजूर मेरे लिए तो आ ही जायेगी
वो ही मामला है कि जहाँ बानी डानी का पैसा जमा हो वो तो अपने आप ग्लोबल पावर होगा ही