Post of 28 September 2022

Naomi Canton का एक लेख टाईम्स ऑफ इंडिया मे छपा है कि इंगलैड के लिवरपुल मे चल रहे लेबर पार्टी के कांफरेंस मे डा० निरज पाटिल ने कहा है कि अगर लेबर पार्टी सत्ता मे आती है तो वह “पाकिस्तान-भारत” मे दोस्ती कराये गी ताकि दोनो देश सुख शांति से रहें।

अब लंदन मे होल्सटीन फ्रिज़ियन और जर्सी गाय चराते कंज़र्वेटिव पार्टी के सुनाक का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नही हुआ तो भारतीय मूल के हिन्दु का मोह कंज़र्वेटिव पार्टी से भंग हो गया।2015 मे लंदन मे प्रवासी भारतीय के बीच “अब की बार कैमरून सरकार” का नारा भी भारत को विशवगुरू नही बना सका तो फिर सब को पाकिस्तान की दोस्ती याद आने लगी।

हम ने 28 जुलाई के पोस्ट मे लिखा था कि चीन मेरा पडोसी विश्वगुरू आर्थिक और सैन्य शक्ति हो गया है और अब पाकिस्तान से दोस्ती करना मेरी मजबूरी है।यही बात इंगलैड के डा० पाटिल कह रहे हैं।

दो साल से सरकार का कोई आदमी पाकिस्तान का नाम नही ले रहा है क्योकि चीन का तुष्टिकरण भी भारत के लिए लाभदायक साबित नही हुआ, चीन विस्तारवादी हो गया।आज 28 सितंबर है, सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी मगर आज हम लोगो मे किसी ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक का कोई जश्न नही मनाया।

दुनिया बदल गई है और अमृत काल मे भारतीय बूद्धिजीवियों को 1947 मे पाकिस्तान को अफगानिस्तान और भारत के बीच एक बफर स्टेट (a buffer state) बनाने की बेवक़ूफ़ी का शिद्दत से ऐहसास होने लगा है।जय अल हिन्द।

https://timesofindia.indiatimes.com/india/hindus-for-labour-says-party-would-strengthen-bilateral-ties-between-india-pakistan/articleshow/94490648.cms
==========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman हम तीन दिन से GCC पर पोस्ट लिखने को सोंच रहे हैं मगर नही लिख पाये। आज कोशीश करे गे लिखने की।इस पोस्ट को पढ लिजिये और फिर GCC/ Dubai का पोस्ट पढिये गा तो और सब बात साफ नज़र आने लगे गी।

Shambhu Kumar आईटी वाले मूर्ति साहेब को अल्लाह सब्र अता करें

Labour Party conference in Liverpool, England on 25-27 Sept.2022