Post of 13 October 2022
अमेरिका के हस्तक्षेप से इस्राईल-लेबनान के बीच समुद्री सीमा का सरहदबंदी (demarcation) हो गया जिस को इस्राईल के प्रधानमंत्री तथा लेबनान ने एतिहासिक समझौता कहा है।
वहीं लेबनान के डरूज़ नेता वलीद जुमबलात ने कहा है यह समझौता लेबनान के आर्थीक संकट को दूर करे गा और लेबनान को इस समझौता से निकले गैस से जो मुनाफा हो गा वह भविष्य के लिए बहुत अच्छा है मगर उन्होने कहा कि यह सीमा समझौता का यह मानी नही है कि इस्राईल और लेबना के रिश्ते सामान्य हो जाये गे।
इस समुंदर की सीमा समुंदर मे एक सीधी लाईन है (देखे तस्वीर). लेबनान का क़ाना (Qana) विवादीत क्षेत्र (disputed area) अब लेबनान के कब्जा मे आ गया जहॉ का तेल और गैस इस्राईल निकाल रहा था।
अब इस्राईल सिर्फ करीश (Karish) का ही तेल और गैस निकाल पाये गा जबकि पहले यह पूरा क्षेत्र अपना बताता था। अब इस क्षेत्र मे फ्रांस की तेल कम्पनी Total तेल और गैस निकालने पर काम करे गी।
यह पूरा मेडिटेरेनियन समुंदर गैस और तेल से भरा पडा है, जिस मे मिस्र मे भी तेल और गैस निकला है। मेरा मानना है यह समझौता लेबनान के लिए लाभदायक है मगर इस पूरे क्षेत्र मे शांति भविष्य के लिए ज़रूरी है, न की रोज़ का मार-काट।