Post of 09-12-2020

आज दुनिया के इतिहास मे पहली बार तेल के दाम advance payment चीन ने इराक़ को किया है। तेल का दाम हमेशा खरीदे जाने और आपूर्ति के एक दो महीना बाद होता है या भारत या दूसरे गरीब देश को अरब देश deferred payment करते हैं। ईरान तो भारत को कुछ दिन भारतीय रूपया मे तेल दिया और वह भी यहॉ के यूनियन बैंक मे जमा होता था। यूनियन बैंक मे दो सरकारी डूबे बैंक को मोदी सरकार ने मर्ज किया है।

चीन की तेल कम्पनी Zhenhua oil ने $2 billion इराक़ की तेल कम्पनी Somo को दिया है और इराक चीन को 4 million barrels/ month तेल बजार भाव मे एक साल दे गा।

आज से 20 साल पहले HPCL की रिफाईनरी इराक के तेल पर बनी थी। 1992 बाबरी कॉड और गल्फ़ वार के बाद भारत की रिफाईनरी कभी ईरान तो कभी सऊदी या किसी दूसरे पर बनी। खैर हम लोग 80% तेल बाहर से लेते हैं तो ऐसा होना ताजुब नही है। चीन और जापान 80% सऊदी अरब और ईरान से तेल लेता है।

—————

INDIA ARMY CHIEF ON “HISTORIC” TRIP TO UAE, SAUDI ARABIA

आज भारत के इतिहास मे पहली बार सेना अध्यक्ष जेनरल नरावने 6 दीन के दौरा पर सऊदी अरब और यूऐई गये है जिस की आबादी 1.5 करोड और 50 लाख है। भारतीय सेना ने कहा है कि नरावने साहेब

“strengthening India’s strategic and defence cooperation” with the two nations.

70 साल पाकिस्तान, कशमीर, गाय गोबर, मंदिर-कमंडल करने के बाद मोदी सरकार ने आज हिन्दुस्तान को वहॉ पहुँचा दिया जो कभी भारत के बहुसंख्यक ने सोंचा नही होगा। आर्मी चीफ को Chief of Defence Staff (CDS) या National Security Advisor (NSA) के बदले भेजना यह बहुत ही “दिलचस्प/लुभावना” देशभक्ति है (कृप्या लिंक पढें)