FB Post of 17th May 2020
आज अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ ग़नी और डॉ अबदूल्लाह के बीच सरकार मे साझेदारी पर समझौता हो गया। अबदूल्लाह चुनाव हारने के बाद भी राष्ट्रपति बन्ने का दावा कर रहे थे मगर आज 50-50 मंत्री पद शेयर करने पर राज़ी हो गये।
डॉ अबदूल्लाह के वालिद पश्तो और मॉ ताजिक थी। अबदूल्लाह, इंजिंयर अहमद शाह मसूद जो ताजिक मुजाहिद थे उन के बहुत क़रीबी और सलाहकार रहे थे। अहमद शाह मसूद को 9 सितंबर 2001 को अलक़ायदा के आदमीओ ने साक्षात्कार के समय कैमरे मे रखे बम से शहीद कर दिया था। दो दिन बाद 11 सितंबर 2001 को अमेरिका मे जहाज़ द्वारा टावर गिरा दिया जाता है और 4000 लोग मारे जाते हैं। जिस को 20 साल बाद भी 9/11 के नाम से याद किया जाता है।
कहा जाता है कि अहमद शाह मसूद को इस साज़िश का पता था और वह 10 सितंबर को साज़िश का पर्दा फ़ाश करने वाले थे। इस वजह से साज़िश करने वालों ने उन को मार दिया। डॉ अबदूल्लाह 2001 मे विदेश मंत्री रहे मगर आज तक उन का राष्ट्रपति बन्ने का सपना पुरा न हो सका।
आज जो ग़नी-अबदूल्लाह मे समझौता हुआ है उस मे अबदूल्लाह के लोग मंत्री होगे और सरकार के तरफ से अबदूल्लाह अब तालिबान से समझौता वार्ता करे गें। अमेरिका के खलीलजाद ज़लमी भी वार्ता मे शामिल होंगे। जिन लोगो ने पिछले हफ़्ता फ्रांस के मैटरनिटी हस्पताल को काबूल मे बम से बर्बाद किया था उन की अब शामत है।
चीन की तीन तेल कम्पनी अफ़ग़ान मे तेल और गैस निकाल रही है और कोयला भी निकालने जा रहा है।यह जान कर लोगो को ताज्जुब होगा के ईटली के मशहूर पेंटर लिवनार्डो दा विंची (1452-1512) ख़ुद अपना पेंट अफ़ग़ानिसतान के महँगे पत्थर “लाजवर्त” से बनाते थे।तब न उन की “मोना लिसा” के पेंटिंग मे आज भी चमक और ख़ूबसूरती है।
24/01/2021 at 9:01 AM
बाइडन भी कह दिया है कि जलमे खलिलजाद अपना काम करते रहेंगे । लेकिन मुझे अब भी नहीं लग रहा है की वहा शांति होगी । अमेरिका वहा कुछ समझ कर आया है । इतनी जल्दी वोह जाने वाला ना है ।
26/01/2021 at 8:30 AM
बईडेन सब बात तालिबान की माने गा.अमेरिका के पास दूसरा रास्ता नही है.