Post of 19 May 2020

यह इंटरविव सऊदी अरब के किंग अबदूल्लाह का एनडीटीवी के विक्रम चन्द्रा ने 2006 जनवरी मे लिया था। किंग अब्दुल्लाह अपने भाई फ़हद के मरने के बाद अगस्त 2005 मे बादशाह बने थे। पॉच महीना बाद प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मे भारत आये थे। डॉ सिंह और अब्दुल्लाह की पूरानी जान पहचान था।

#हम ने इस को उसी वक्त सूना था, इस का आखरी का कुछ हिस्सा हटा दिया गया है जिस मे चंद्रा ने अब्दुल्लाह से पूछा था चीन का expansionist policy है उस पर आप क्या कहे गे? अबदूल्लाह का जवाब था इस को हम लोग नही बर्दाश्त करे गें। हम चाहे गे चीन पड़ोसी देश के साथ अच्छे से रहे!

#भारत और पाकिस्तान के संबंध मे अबदूल्लाह ने कहा पाकिस्तान मेरा दोस्त (सिद्दीक़) और भाई के तरह है और भारत भी दोस्त (सिद्दीक़) है और एतिहासिक रिश्ता है। दोनो से संबंध हमारे लिये ज़रूरी हैं। अगर हम लोग सब मिल कर रहे तो हम लोगो की आर्थीक (एक़तसादियह) हालत बहुत अच्छी हो जाये।दो बार “सहीयह” (हॉ, सही कहा) कहा!

#फिर चन्द्रा ने कहा लोग सऊदी अरब को पाकिस्तान का Prime backer कहते हैं।जो पैसा आप पाकिस्तान को Charity मे देते हैं वह आतंकवादियों के हाथ मे चला जाता हैं, क्या आप इस को नही देखते हैं। अब्दुल्लाह हँसने लगे और फिर कहा हम सरकार को पैसा देते हैं। सऊदी अरब आतंकवाद को सपोर्ट नही करता है और हम तो खूद आतंकवाद (रेयाद, दममाम वग़ैरह) से परिशान हैं। यह बहुत अच्छा इंटरविव है गौर से सूनये, एक जगह चन्द्रा ने अमेरिका के उस समय के उप-राष्ट्रपति Dick Cheney का भी नाम लिया है। उस का बहुत अच्छा जवाब दिया।

#NDTV के यह वही विक्रम चन्द्रा हैं जो अबदूल्लाह से आतंकवाद पर सवाल कर रहे थे वह 20 फरवरी को ट्र्म्प के भारत यात्रा के समय इन के प्रोग्राम में कोई कहता है ताजमहल शिव मंदिर था और जामा मस्जिद एक मंदिर था तो यह हंस कर रह जाते हैं और उस को कोई जवाब नही देते हैं। दूसरे लोग भी हंस कर रह जाते हैं।सऊदी अरब और यूऐई का शाही खॉंदान हमेशा कहता है भारतीयों से पूरानी दोस्ती और रिश्ता रहा है मगर आज क्या हो गया कि लोग ग़बन कर रहा है, कोई टूविट कर रहा है, कोई निकाले जा रहे हैं। दुआ है कि सब ठीक हो जाये।