Post of 12 February 2025
*माइक्रोसॉफ़्ट अरबिया सऊदी अरब में डेटा सेंटर एकेडमी (DCA) खोले गा जहॉ सऊदी छात्रों को डेटा सेंटर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देगा। यह सेंटर अरब जगत में पहला सेंटर होगा जहॉ दो साल की पढ़ाई होगी।
*चीन का हुआवी (Huawei) सऊदी अरब मे इस हफ़्ता Skills Development Centre खोल रहा है, जहॉ अगले पॉच साल मे 25000 लड़कों को IT, Artificial Intelligence, Cloud Computing, Cybersecurity मे ट्रेनिंग दे गा।
कल के पेरिस AI Action Summit के बाद यह बात साफ़ हो गया कि अमेरिका AI field का अकेला सुपरपावर नहीं रहे गा बल्कि चीन, यूरोप, सऊदी अरब, यूएई चार बड़े सुपरपावर होंगें।
*ट्रम्प ने अपने “गर्लफ्रेंड” के कारण सऊदी अरब और मिडिल ईस्ट को पिछले दस दिन मे 1945 के बाद अपनी दोस्ती में दरार डाल दिया और यह दरार हमेशा के लिए हो गया है क्योंकि दुनिया सौ साल के बाद बदल गई है और चीन नया सुपरपावर बन गया है।
बहुत जल्द सऊदी अरब ट्रम्प को दूसरा झटका यूएई, ईरान और मिस्र के तरह BRICS का मेम्बर बन कर दे गा और $600 billion का अमेरिका में निवेश ट्रम्प के लिए ख़्वाब ही रह जाये गा।
*खबर है कि आज ट्रम्प ने पुटिन से बात किया है और यूक्रेन युद्धविराम की पेशकश किया है, जिस को यूरोप और यूक्रेन नहीं माने गा। मेरा मान्ना है कि यूरोप और यूक्रेन रूस के सामने सरेंडर नहीं करे गा बल्कि tough negotiations होगा और ट्रम्प यहॉ भी बेईज़्ज़त हों गें।
#नोट: आज ट्रम्प ने कहा है कि वह और पुटिन जल्द सऊदी अरब में मिलें गें।उर्दू नाम वालो से मेरा दरखास्त है कि FB पर कोई पोस्ट प्रतिरोधी ताक़तो के बारे में नहीं लिखये क्योंकि ट्रम्प साईकिलोजिकल दबाव बना रहे हैं और मिडिया उस को उछाल रहा है। चुप चाप से तमाशा देखये और जज़्बाती नही हों।


See insights and ads
All reactions:
618Arshad Rashid, Kamal Siddiqui and 616 others
Leave a Reply