23rd november 2020 Post
आज बाईडेन ने चार कैबिनेट मंत्री के नाम का एलान किया।यह चारो ओबामा के मंत्री रह चूके हैं मतलब पूराना ओबामा कैबिनेट है।अब अगले चार साल दुनिया को कलाईमेट का डर देखा कर तेल और गैस के देशो को घेरने की कोशीश हो गी जिस मे बाईडेन (अमेरिका) असफल होगें।
बाईडेन ने अपने विदेशमंत्री Antony Blinken को बनाया है जो ओबामा के वक्त मे उप-विदेशमंत्री थे।यह बाईडेन के मार-काट पौलेसी के मुख्य सलाहकार थे जिस ने इराक़, लिबिया मे बमबारडमेनट कराया।यही बलिंकिन यूकरेन और सिरिया करवाया था। मतलब इस बार बलिंकिन एक फलौप विदेशमंत्री हो गें।
#John Kerry को Climate Envoy बनाया है।केरी ओबामा के विदेशमंत्री थे।वह अब Climate Czar बन जाये गें। यह बाईडेन के कलाईमेट एजेंडा को विदेशनीति बना कर दुनिया मे वही ड्रामा करे गे जो मानवाधिकार (Human Rights) का ड्रामा वैटनाम वार के हार के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने 1980 में शुरू किया था जिस को ट्र्म्प ने 2017 मे आकर दुनिया मे सारी लडाई को बन्द कर मानवाधिकार के ड्रामा को ज़िरो कर दिया।
पेरिस कलाईमेट चेनज को दो साल मे ओपेक (OPEC) देश तेल के दाम को गिरा कर प्राखचा निकाल दे गें। अब चीन-मिडिल ईस्ट-तुर्की को नज़र मे रखिये गा।
AFTER FOUR YEARS BIDEN PRESIDENCY WILL BE REMEMBERED FOR FRACTURED AMERICA. CHINA WILL RULE THE WORLD FOR NEXT 20 YEARS LIKE RUSSIAN CZARS