Post of 12 October 2022
आज भारत सरकार ने मंत्रिमंडल के बैठक मे तीन तेल कम्पनी इण्डियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (BPCL) तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) को 22,000 करोड रूपया का अनुदान/दान दिया है ताकि एक साल मे बढे गैस के घाटा को कम किया जाये।
यह तीनों कम्पनी #गैस/LPG विदेश से आयात कर घरेलू बाज़ार मे गैस वितरण करती हैं।पिछले दो साल मे गैस का दाम दुनिया मे 300% बढ गया है जिस के कारण इन कम्पनी को घाटा हो रहा था मगर सरकार गैस का दाम एक साल मे केवल 72% ही बढ़ाया था क्योकि उत्तर प्रदेश मे चुनाव था और “उज्ज्वला योजना” भी फेल हो गया और सरकार को चूल्हा का दाम तक नही मिला।
हम ने पिछले साल अक्टूबर मे लिखा था कि पैंडेमिक के बाद उर्जा संकट शुरू होगा और भारत की 130 करोड आबादी है मगर कोई गैस पाइप लाइन भारत मे क़तर या ट्रकमिनिस्तान (TAPI) से नही आता है और न भारत को क़तर से जो दुनिया को 33% LPG देता है उस से गैस का लम्बे अवधी का अनुबंध है।
कुछ दिन ठहर जाईये भारत सरकार इस से बडी रक़म तेल कम्पनी को अनुदान #तेल के बढे दाम के लिए दे गी क्योंकि हम लोगो दुनिया मे दूर दराज़ देश जैसे रूस, नाईजेरिया से थोडा थोडा तेल खरीद कर जो महँगा पडता है, अपनी जरूरत पूरी करते हैं।बाबरी मस्जिद कॉड के बाद मिडिल ईस्ट से तेल/गैस मे मधुर सम्बंध नही रहा और न सरकार ने रखने की जरूरत महसूस किया।
#नोट: दुनिया मंहगाई तथा चीन द्वारा लॉजिस्टिक संकट से अगले साल तक बरबाद रहे गी तथा तेल और गैस संकट 2024 तक चले गा जब तक बाईडेन राष्ट्रपति रहें गें।