Post of 3rd April 2022
लिजये यह खबर आ ही गई के भारतीय कम्पनी इन्फ़ोसिस ने रूस मे अपना काम धंधा बंद कर सारे स्टाफ़ को दूसरे जगह ट्रांसफ़र कर दिया (लिंक कौमेंट मे पढे)
पिछले चार दिन से ब्रिटेन मे यब खबर गर्म थी के ब्रिटेन के वित्त मंत्री रिशी सूनाक की पत्नी इन्फ़ोसिस के नारायण मूर्ती की बेटी के पास Infosys का $400 million का शेयर है और उन की कम्पनी रूस मे मूनाफा कमा रही है जबकि उन के पति रिशी सूनाक लंदन मे रूस के कम्पनी को बंद कर रहे हैं या सैंगशन्स लगा रहे हैं। विपक्षी सांसद सूनाक के त्यागपत्र की भी मॉग कर रहे थे।
इसी बीच बैंगलोर की इंफ़ोसिस कम्पनी जहॉ हेजाब और हलाल मीट बंद करने का नारा लग रहा है, वह रूस मे अपना कारोबार बंद कर दिया जिस से विदेशी मुद्रा आता है।उलटे इंफ़ोसिस ने $1 million यूक्रेन को रूस के खेलाफ लडाई मे सहायता करने को दे दिया।
लोगो को याद होगा बैंगलोर के Biocon कम्पनी की मालिक किरण मज़ूमदार-शॉ ने कहा था हिन्दु-मुस्लिम करने से बैंगलूरू की आई टी कम्पनी सब ख़त्म हो जाये गा।किरण इस वजह कर बोली थी कि उन को डर है कि उन की सब से बडी कम्पनी मेलेशिया मे है, कही हिन्दु-मुस्लिम से उन की दवा बिकनी न बंद हो जाये।
कलकत्ता के बाद, शिव सेना ने बाबरी और दंगा कॉड कर बम्बई बरबाद किया, अब बैंगलोर को बहुत चरबी चढ़ी है वह बरबाद हो गा।यूक्रेन लडाई का पहला बूरा रिज्लट बैंगलोर को मिल गया।
अभी ऐसी ऐसी बूरी खबर और आये गी, बहुत सा तो पता ही नही चले गा।महगॉ तेल/गैस तो बाबरी कॉड (1992) के बाद हमारा नसीब है।अब हँस कर चाहें रो कर स्वीकार कीजिए कि हम दुनिया मे सब से महगॉ तेल और गैस खरीदते हैं और आईंदा भी ख़रीदें गें।
=============
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman हम चार दिन से यह रिशी सूनाक और इंफ़ोसिस वाली खबर पढ रहे थे मगर पोस्ट नही किया था। आज रिजल्ट आ गया तो पोस्ट कर दिया। ऐसा ऐसा बहुत से यूरोप के देश मे भारतीय आईटी कम्पनी या बिजनेस का हशर होना है। क्योकि यूरोप और अमेरिका रूस पर सैंगशन्स और तेज़ करे गा और जो लोग उस से धंधा करे गे उन को सज़ा मिले गी।