Post of 28 February 2024

संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने अबू धाबी में World Trade Organisation (WTO) की बैठक के मौके पर कहा कि Red Sea में यमन के हाथियों द्वार सैन्य और वाणिज्यिक जहाजों पर हमले से भारत से यूरोप तक माल भेजने के लिए वैकल्पिक व्यापार गलियारे की आवश्यकता बढ़ गई है।

संजय सुधीर ने कहा भारत चाहता है कि यूएई को संज्ञान लेना चाहिये और भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर (IMEC) पर काम करे।

*जब से इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों के बीच मार-काट और क़त्ल-व-ग़ारत शुरू हुआ है तब से यमन के हूथीयों ने Red Sea में वाणिज्यक तथा सैन्य जहाज़ो पर मिज़ाईल और Submarine Drones से हमला कर जहाज़ को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं, एक जहाज़ तो डूब भी गया।

*खबर है कि Red Sea मे जिबूटी के पास यूरोप से आने वाले तीन internet cable को यमनी हूथियों ने काट दिया जिस में एक EuroAsia cable भी है।

*यूरोप ने चीन से अपने व्यापार और आयात को जारी रखने के लिए चीन के बेल्ट और रोड (BRI) “चीन- कज़ाकिस्तान- कैस्पियन सागर- अज़रब्ईजान- तुर्की” के माध्यम से एक वैकल्पिक मार्ग ढूंढ लिया है और इस रास्ते से व्यापार कर रहे हैं, (नीचे तस्वीर देखें).

#नोट: मेरा पॉच दिन पहले का पोस्ट पढ़े जिस मे हम ने लिखा था कि “Ukraine and Middle East war changed the world fast……”