23-01-2021 POST ON FB
यह है राकेश झूनझूनवाला जो तीस साल मे शेयर बाजार से बहुत पैसा कमाया है और आज लगे रघुराम राजन एक अर्थशास्त्री की आलोचना करने।इन्होने एक साक्षात्कार मे कहा है कि रघुराम राजन भारत के बारे मे पॉच साल मे कभी अच्छी बात नही कही हमेशा “अंधेरा” ही बोले (Rajan only sees darkness and no light).
राकेश साहेब ने कहा अगले 25 साल मे भारत चीन से बडी अर्थव्यवस्था हो जाये गी भले ही आज चीन की अर्थव्यवस्था हम से पॉच (5) गुणा बडी है। यह देखये यह भारत का उजाला हम लोगो को देखाने मे झूठ बोल गये जिस के Financial Express अखबार छाप रहा है। पिछले हफ्ता रिपोर्ट आई है चीन की अर्थव्यवस्था $15.4 trillion की हो गई है जबकि भारत की $2.5 trillion से कम है जबकि दोनो की आबादी बराबर है। राकेश साहेब चीन की अर्थव्यवस्था हम से 8 गुणा बडी है और अभी मेरा per capita income बंगलादेश से नीचे हो गया है।
राकेश साहेब बिहारी हैं और हम बिहारी की कभी आलोचना नही करते हैं, यह मेरी कमज़ोरी है। हम इन को कभी पढते नही है और न कभी इन पर कुछ लिखा है।मगर जब कोई देश को धोखा दे गा, बर्बादी को छुपा कर झूठ बोल कर अंधकार मे लेजाये गा तो हम को मजबूरन उस पर अोंगली उठानी पड़ती है। इस आदमी का The Print को दिया गया पूरा साक्षात्कार झूठ है। पैसा तो बम्बई के रेस कोर्स और मटका से भी लोग कमाता है मगर वह रधुराम राजन की बराबरी नही कर सकता है।
राकेश साहेब ने कहा है “public sector banks” और सरकारी उपकर्म मे बहुत opportunity है जबकि इन को पता है सात साल मे 27 सरकारी बैंक से सात (7) बचा है और इन को कोरोना खंडकाल मे opportunity नजर आ रहा है। इन को पता है बजट को इस साल तेल, चीन, करोना और कशमीर दो महीना मे खा जाये गा मगर यह लोगो को सब्ज़ बाग़ देखा रहे हैं। Please राकेश साहेब लोगो को गुमराह नही किजये।