Post of 8th February 2024

क़तर जो दुनिया का दूसरा बड़ा गैस उत्पादक (LNG) देश है उस से दो दिन पहले भारत ने $78 billion का गैस (LNG) अगले 20 साल तक खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस सौदे के तहत, कतर भारत को मई 2028 से 7.5 MTPA (million tonnes per annum) एलएनजी निर्यात करें गा।

वर्ष 2023 मे भारत ने क़तर से 10.6 MTPA (million tonnes per annum) एलएनजी का आयात किया, जो भारत के कुल आयात का लगभग आधा था।

क़तर को चीन, साउथ कोरिया तथा जापान से लम्बे समय तक गैस निर्यात करने का समझौता है मगर भारत के साथ यह समझौता क़तर के गैस कम्पनी QatarEnergy का अब तक का सब से बड़ा समझौता है।

2026 तक कतर अपने LNG उत्पादन क्षमता को 110 MTPA से बढ़ा कर 126 MTPA कर दे गा और दुनिया का सब से बड़ा गैस उत्पादक देश बन जाये गा, दूसरा रूस और अज़रबाइजान होगा।

संघ (RSS) के लोग भारत का इतिहास और भूगोल भूल जाते हैं। 1992 मे बाबरी मस्जिद शहीद कर मंहगा तेल और गैस Open Market से ख़रीद रहे हैं। 1993 मे LOC को LAC बना कर देश का नक़्शा हमेशा के लिए बदल दिया मगर मस्जिद तोड कर मंदिर बना कर नया इतिहास लिखने का गर्व करते है।

#नोट: यह वही क़तर है जिस ने आठ वरिष्ठ भारतीय नौ सेना के अधिकारियों को जासूसी के इलज़ाम मे 2022 से क़ैद कर रखा है और पिछले महीना मौत की सज़ा माफ़ कर दिया है, उसी से हम लोग 2028 से 2048 तक 20 साल अपने गैस ज़रूरत का 35% आयात करें गें.
================
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman #क़तर जिस की आबादी है 3.0 लाख है, जिस के पास दुनिया का सब से बड़ा मीडिया समूह Al Jazeera है, वह FIFA World Cup (2022) करा कर दुनिया में इतिहास लिखता है और कल Asian Cup के फ़ाइनल में पहुँच गया।#अफ़ग़ानिस्तान मे क़तर चीन द्वारा निकाले जा रहे गैस का विपणन (Marketing) करें गा, जिस के लिए क़तर अफ़ग़ानिस्तान मे LNG Plant लगाये गा।इस पोस्ट को खूब Share किजये ताकि लोगों को सच्चाई पता चले कि तीस साल बाद मस्जिद तोड कर मंदिर बनाया और फिर “थूक फेंक कर …….” रहे हैं।

Mohammed Seemab Zaman, Tayyab Hasan साहेब क्या लिखे? वह क़ौम चरबीदार क़ौम है, आख़िर उस के रग में तो भी वही खून दौड़ रहा है जो यहॉ है।ख़ैर छोड़ये उस मुल्क को और नज़र रखिये अफ़ग़ानिस्तान पर जिस को चीन वैसा मुल्क बना रहा है जैसे अमेरिका ने साउथ कोरिया को बनाया।अफ़ग़ानिस्तान में बहुत जल्द पाकिस्तानी काम करने उसी तरह से जायें गेम जैसे Gulf में जाते हैं…….

May be an image of ‎4 people, dais and ‎text that says "‎قطرلل arEnergy A The deal between the state-run energy compani was signed in Goa, West India, in the presence of the Qatari Energy Minister and QatarEnergy CEO Saad Sherida Al-Kaabi, as well Indian Minister Petroleum and Natural Gas Hardeep Ûingh Puri Tuesday, Feb. 2024. -QatarEnergy‎"‎‎