Post of 26 June 2023
प्रधानमंत्री के अमेरिका यात्रा पर चल रहे शोर-व-ग़ुल पर हम ने कोई पोस्ट नही किया क्योकि हम को यह अंदाज़ा था कि आखिर मे यह ट्रिप anticlimax या इस का अंत disappointing होगा, और ओबामा पर निर्मला सीतारमण के प्रेस मे ब्यान ने वही कर दिया।
यह हैं संघ की सरकार की 2014 से केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जिन्होने 22 जून को बराक ओबामा के CNN पर क्रिस्चन अमानपूर को दिये साक्षात्कार के जवाब मे कहा है कि “बराक ओबामा ने 6 मुस्लिम देशों पर बम गिराया है” जबकि भारतीय प्रधानमंत्री ने प्रेस कांफेरेंस मे “सब का साथ सब का विकास” कहा है।
मैडम सीतारमण को अच्छी तरह मालूम है कि 2014 के चुनाव मे बराक ने पैसा खर्च कर संघ की सरकार भारत मे बनवाई वरना यह नौ साल मंत्री नही रहतीं।सीतारमण को याद होगा भारत मे अमेरिकी राजदूत जो ओबामा के इस हरकत से नाराज़ थी वह 2014 के शपत समारोह मे नही गईं।
दो महीना पहले, France24 TV पर एक debate मे एक आदमी ने कहा “ओबामा वह राष्ट्रपति हैं जिस ने अमेरिका सरकार का पैसा 2014 के भारतीय चुनाव मे लगाया ताकि यह सरकार बने। 2013 मे नेतनयाहु के चुनाव मे direct पैसा दिया कि वह जिते और वह जीत गया”।इस के पहले दुनिया मे अमेरिका NGO के द्वारा किसी मूल्क मे सरकार बदलवाता था।
मैडम सीतारमण, आप को दिल्ली मे 2015 मे 24 से 27 जनवरी का बराक ओबामा और आप की सरकार का जश्न याद होगा और यह भी याद होगा 28 जनवरी को भारत से ओबामा रेयाद सऊदी किंग अब्दुल्लाह के पोरसा मे गये तो शाह सलमान ने ओबामा को इस्लाम के खिलाफ बोलने पर रेयाद एयरपोर्ट पर खडा कर नेमाज़ पढने चले गये।इस बेइज़्ज़ती को राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने कई भाषण मे कहा है।
#Note: मैडम सीतारमण अभी आप सत्ता के नशा मे यह बोल गईं जो नही बोलना चाहिए था। इतिहासकार लिखें गें भारत और अमेरिका को Barakism ने बर्बाद किया।ओबामा के कारण, सब कुछ रहते हुऐ आज अमेरिका और भारत दुनिया मे अलग-थलग हो गया।
===========
Some Comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman ओबामा अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं जो अपने कार्यकाल मे चार बार सऊदी अरब का दौरा किया। ओबामा 2015 मे शाह सलमान से मिलने दो बार सऊदी अरब गये क्योकि शाह सलमान ने खडा कर ओबामा को इस्लाम के खेलाफ बोलने की सज़ा दी थी।
ओबामा के कारण, सब कुछ रहते हुऐ आज अमेरिका और भारत दुनिया मे अलग-थलग हो गया। यही कारण है कि बाईडेन ने प्रधानमंत्री को बोला कर शोर-व-ग़ुल किया, मगर भारत को कुछ हासिल नही हुआ। Long term मे घाटा ही होगा।
मैडम सीतारमण यह याद रखिये गा कि भारत मे भी नुपूर शर्मा और सूर्या तेजस्वी इस्लाम के खेलाफ बोलें हैं।
Kamal Siddiqui बेहतरीन जानकारी वाला पोस्ट सर. सीता रमन जी अभी सत्ता के नशे में हैं,इनका नाम भी इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। रक्षा मंत्री और अब वित्त मंत्री रहते हुए बहुत सारा बिल इनके नाम से फाड़ा जायेगा।
Mohammed Seemab Zaman इस मे तो हमने लिखा ही नहीं बराक ओबामा ने क्या सऊदी/इस्लाम के खेलाफ अपने 2008 के चुनाव में बोला था। यह बात शायद कुछ लोगों को ही याद होगा मगर अरब में लोग याद रखें हुआ था। वह वीडियो इस के राष्ट्रपति बनने के बाद पूरी दुनिया से ग़ायब कर दिया गया।
Sandeep Solanki सवाल ये की इन्होंने अब क्यों बोला है ऐसा….क्या ये जान बूझकर बोला गया है या बुलवाया गया है ?….पहले क्यों नही बोला …?
- Mohammed Seemab Zaman इन्होने अभी इस वजह कर बोला कि मुस्लिम दुनिया ने अमेरिका को छोडना शुरू कर दिया। यह जो आप यूरोप और अमेरिका मे Bank interest बढ़ता देख रहे हैं मगर फिर भी Inflation ख़त्म नही हो रहा है, बेरोजगारी बढ रही है वह मुस्लिम दुनिया के यूरोप और अमेरिका को पैसा नही देने के कारण हो रहा है। 2008 के recession अरब के पैसा से दो साल मे ख़त्म हुआ मगर अब सब अपने मूल्क मे लगा रहा है।लिखे गें एक महीना बाद इस पर एक पोस्ट।
Shalini Rai Rajput अगर हम जानते थे अमेरिकन प्रेजिडेंट इस भयानक कृत्य में संलिप्त हैं तो हमने घनिष्ठ सम्बन्ध क्यूं रखे ? आज हम विरोध कर रहे हैं क्या इसलिए कि एक व्यक्ति को कटघरे में खड़ा किया गया ओबामा के द्वारा!
- Mohammed Seemab Zaman, Shalini Rai Rajput साहेबा, आप ने सही कहा जब इन लोगो को मालूम था कि इराक़, यमन, सिरिया, लिबिया वगैरह मे अरब स्प्रिंग कर के ओबामा ने बमबारी किया है तो फिर 2014 के चुनाव मे क्यो पैसा लिया और 2015 मे गणतंत्र दिवस बर चार दिन के लिए बोला कर ओबामा को चाय कप मे ढाल कर क्यो पिलाया।देखिये, न ओबाम ने कुछ भारत को दिया, न ट्रेम्प ने दिया और न बाईडेन ने दिया। इसी वजह कर यह लोग अब अमेरिका के खेलाफ बोलने लगे हैं। यह सब बात Democratic Party नोट कर के रखे गी। ओबामा और बाईडेन तो ख़त्म हो जायें गे मगर पार्टी रहे गी।
Md Umar Ashraf अभी फ़ौरन एक सटेमेंट राजनाथ सिंह का भी यही आया है।
https://fb.watch/lp9HvOGMq7/?mibextid=SDPelY
- Mohammed Seemab Zaman, Md Umar Ashraf साहेब इन को कहॉ से ज्ञान प्राप्त हुआ कि इस्लाम मे 72 फ़िरक़ा अभी हो गया और सब भारत में है। इन से 72 फ़िरक़ा का लिस्ट मॉगा जाये।इस पर एक पोस्ट करें क्या?