Post of 23 September 2023

रमेश विधूडी के संसद मे मुस्लिम सासंद को गाली देना आश्चर्य की बात नही है, यह तो इन का धार्मिक, सांस्कृतिक संस्कार है, जो भारत के प्रजातंत्र के मंदिर मे आपने घर्म, संस्कार और संस्कृति जो अजन्ता, एलोरा, सूर्य मंदिर कोनार्क या भीलवाड़ा मंदिर के भद्र दृश्य है, वह वही बोला है।इस मे मुस्लिम समाज को ग़ुस्सा नही होना चाहिये।

रमेश बिधूडी जो संघ का सदस्य है, जिस के माता पिता संघ के कार्यकर्ता थे।राम मंदिर आंदोलन के समय ऐसा अभद्र शब्द मुस्लिम समाज ने गली-चौराहा पर राम भक्तो के मूँह से बहुत सूना है।यह कोई नई बात नही है।

9-10 सितंबर के भव्य शिखर सम्मेलन मे भारत की धार्मिक संस्कृति की झांकी कोणार्क मंदिर के कामोत्तेजक प्रतिकों (Erotic Symbols) वाले द्वार पर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया, फिर बिधूडी के बात पर अफसोस क्यो? यह तो इन के धार्मिक और वैचारिक सोंच को दर्शाती है।

अब तो भारतीय महिलाओं को संसद मे 33% आरक्षण दे दिया गया, ऐसी कामोत्तेजक अभद्र भाषा #नीच मर्द सांसद में अकसर बोलें गें।इस मे शर्म की कोई बात नही।

RAMESH BIDHURI , a member of Indian Parliament Ramesh Bidhuri from India’s ruling BJP has caused outrage by using a series of racist slurs against Muslim MP Danish Ali during a debate in parliament about India’s moon mission.

नोट: भारतीयों को खुश होना चाहिय अजन्ता, एलोरा, सूर्य मंदिर का अभद्र दृश्य अभी संसद मे सूना है भविष्य मे आरक्षण के बाद संसद मे ऐसा दृश्य देखने को मिले गा।