Post of 12th July 2022

भारतीय दूतावास ने रविवार को तुर्किया मे ट्विट किया कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने एक व्यक्तिगत पत्र लिख कर राष्ट्रपति अरदोगान को अपने और पूरे देशवासियों की तरफ से ईद-अल-अज़हा की शुभकामनाएँ दी हैं (लिंक कौमेंट मे पढें)

जहॉ तक हम को याद है, आठ साल मे पहली बार प्रधानमंत्री ने तुर्किया के अरदोगान को ईद-अल-अज़हा का ग्रीटिंग्स भेजा है।तीन महीना पहले रमजान के ईद-उल-फ़ितर पर कुछ नही भेजा था।

पिछले महीना यह खबर आई थी कि जून महिना मे दिल्ली से एक बडा डेलिगेशन तुर्किया भेजा गया है ताकि अच्छे संबंध बनायें जाए, और अब शुभकामनाएँ का इशतेहार हो रहा है।

आमतौर पर नेता लोग रमज़ान और ईद पर ग्रीटिंग्स भेजते हैं, या फोन पर मोबारकबाद देते हैं।ईद-अल-अज़हा पर लोग सऊदी अरब के बादशाह को हज की वजह कर फोन कर मोबारकबाद देते हैं।इस बार भी बहुत सारे नेताओं ने प्रिंस सलमान को फोन कर मोबारकबाद दिया है।

राष्ट्रपति बाईडेन कल से चार दिन के दौरा पर मिडिल ईस्ट के नेताओ को ईद-अल-अज़हा ग्रीटिंग्स देने खुद पहुँच रहे हैं।अब लोगों को समझ मे आ गया है कि दुनिया बदल गई है, ग्रेटर मिडिल ईस्ट का युग शुरू हो गया है, इस के बिना विश्वगुरू का ताज नही पहना जा सकता है।
https://www.middleeastmonitor.com/20220711-indian-premier-greets-turkish-president-on-eid-al-adha/?fbclid=IwAR0DqlZpoX3QUao2bnMnrdXD6UpdkV7HVsthB4TdzaVtvDsdMOR_-Eh7NGg