Post of 9th December 2021

हावाड विश्वविघालय के एक शोध रिपोर्ट “The Great Technology Rivalry” मे कहा गया है कि चीन ने टेकनौलोजी क्षेत्र मे अद्भुत तरक्की किया है जो भविष्य मे अमेरिका को पिछे छोड कर दुनिया मे एक अलग मोक़ाम बना लेगा।

Harvard Report मे लिखा है कि 21वी शताबदी मे चीन आरटिफीशियल इंटेलिजेंस, सेमी-कंडक्टर, 5G वायरलेस, बायो-टेकनोलजी और ग्रीन उर्जा मे अभी ही #विश्वगुरू हो गया है (लिंक कौमेंट मे पढे)

रिपोर्ट लिखता है कि चीन अभी high technology मे अमेरिका से बहुत चीज मे आगे हो गया है।चीन 2020 मे 150 करोड मोबाईल, 25 करोड कम्प्यूटर और 2.5 करोड गाड़ी बना कर दुनिया को बेच चूका है।

आज दुनिया मे 4 गुणा गरैजूऐट और दूगना PhD चीन पैदा कर रहा है।आज विदेशों मे पढ रहे चाईनिज़ चीन वापस आकर काम करना पसंद कर रहे हैं।

————-

पिछले महीना एक किताब “China Unbound” बाजार मे आई है जिस मे लिखा है चीन ने पिछले दस साल मे शि जिंपिंग के समय मे बेतहाशा टेक्नोलोजीकल तरक्की किया है जो आज तक दुनिया के इतिहास मे नही देखा गया है।

कल हम ने France24 TV पर जोआना चू का साक्षात्कार सूना। जोआना ने कहा अगले दो साल मे चीन हर क्षेत्र मे अमेरिका से आगे हो जाये गा जो दुनिया के पूराने World Order को Disorder कर देगा।

————-

2010 से चीन ने technological leap forward किया है क्या वह हमारे अंधे हो गये दिल के ऑख को नज़र नही आ रहा था? हमारे संघ के लोग, राजदूत या बूद्धिजिवी हिमालय पर्वत के किस चोटी पर तपस्या कर रहे थे जिन को चीन की तरक्की नजर नही आई?

#नोट: आज हम प्रिंस सलमान के ओमान, यूएई, कतर के यात्रा पर एक पोस्ट करें गें।

https://www.rt.com/op-ed/542582-china-tech-race-us/?fbclid=IwAR03FpucwBdCTfv9iCLVsJs5vh_370eViofzF20R1tnETQwI3q44V32rXao