Post of 3 November 2022

इंगलैंड मे स्वास्थ्य सेवा अमीर और गरीब सब के लिए 75 साल यानि अमृत काल से National Health Service (NHS) द्वारा फ्री (नि:शुल्क) है।मैनचेस्टर विश्वविधालय नेशनल स्वास्थ्य सेवा (NHS FT) ने 24 अक्टोबर को दिवाली की शुभकामना का ईमेल अपनी सभी सेवा कर्मी को भेजा, जिस मे भारतीय प्रवासीयों के बीच दक्षिणपंथी आईडिलोजी के बढते असर पर चिंता व्यक्त किया गया।

उस मेल मे लिखा कि ” Wish a very Happy Diwali to all who are celebrating today. Please find attached our Diwali flyer…..of wonderful multi-faith festival. Worsening political and religious polarisation in India has unfortunately seeped into diaspora communities across the world. Muslims and Hindus have lived together harmoniously in Leicester and Birmingham for decades, however unease among residents culminating in violent clashes in September. ……….emergence of Hindu right wing nationalist ideology in India (spreading to UK/USA) should not be ignored……….

देखये अब यह सौ साल की सोंच ने कैसे हिन्दुत्वा का झूठा नारा देकर 66 साल से नागपुर मे “राम-कृष्ण का बुद्धिष्ठ समारोह मे अपमान सूनती रही” मगर सैकडो साल से मशहूर गंगा-जमुनी तहज़ीब को राम के नाम पर भारत और विदेश मे बरबाद कर दिया।पूरी खबर कौमेंट मे दिये लिंक मे पढे और फिर सोंचें भारतीयों ने “कहॉ और कैसे” अपने पैर पर कुल्हाडी मार कर खुद को बरबाद कर दिया।

कल हम ने Christine Lagarde के पोस्ट पर सुनाक के 25 अक्टूबर के प्रधानमंत्री बनने तथा फेलियूर पर लिखा था।अब इस बदली दुनिया (New World Order) का विदेश मे रह रहे #प्रवासीयों तथा #भारतीय_अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा, यह सभी भारतीय बुद्धिजीवि तथा शुभ चिंतक के सोचने का मोक़ाम है।जय अल हिन्द।

#नोट: मैनचेस्टर एनएचएस ट्रस्ट ने अपने ट्विट मे इसे अपने ट्रस्ट का सरकारी ईमेल होने से इंकार किया है मगर यह कहा है कि यह हमारे स्वास्थ्य कर्मीयों का मेल एडरेस (EmbRACE) है, जिस से सब कर्मी जुड़े हुऐ हैं।

https://www.manchestereveningnews.co.uk/news/greater-manchester-news/internal-review-launched-nhs-trust-25403302?fbclid=IwAR3a6eOnjOFPx9lA1Bvb9lo3bbGsIcJs1L_2LF1Lxu8vbN-ozaQNTqxwuIc
=================
Some comments on the Post

Parmod Pahwa चाहकर भी बहुत सी जानकारियाँ यहाँ नहीं दी जा सकती कि इस आने वाले हि____ फोबिया से मुल्क़ का या मुआसरे का क्या हाल होने जा रहा है. कनाडा ने अगले तीन साल दुनियां से पाँच लाख लोगों को हर साल नागरिकता देने का एलान किया है ( कुल 15 लाख ) इनमें जो स्टूडेंट्स वहाँ पढ़ रहे है उन्हें तरजीह दी जाएगी. हमारे 75 से 80 % एडमिशन रीजेक्ट किए जा रहे है.जो बड़ी तादाद में भारतीय ख़ासतौर पर पंजाबी उन्हें भी भारत ना जाने के लिए इंस्पायर किया जाता है. UK और कनाडा का ई वीज़ा पहले से बंद है ( आज इसका वीडियो भी पोस्ट किया है) लेकिन हमने घबराना नहीं है और जब तक जोगी बाबा पीएम नहीं बनता तब तक नून पार्टी को स्पोर्ट करते रहेंगे तथा गली गली भव्य मंदिर बनवायेंगे

Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, सही कहा बहुत सी बात जानकारियों के बावजूद भी नही लिखा जाता है।कल जो सुनाक पर लिखा है, पॉच दिन से सोंच रहे थे लिखने को मगर नही लिख रहे थे।कल लेगार्ड के पोस्ट पर लिख दिया मगर बहुत सी बात नही लिखी।सुवेला के immigrants को invader बोलने के कारण Albania UNO मे चला गया क्योकि Denver Camp मे उसी के लोग थे। यह सुवेला ने बोल कर यूरोप मे तमाशा खडा कर दिया।

Parmod Pahwa, Mohammed Seemab Zaman सर आज सरदार जी ( ढेसी ) ने भी बहुत सख़्ती से टोरी पार्टी की मज्जमत की है.

Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, डर यह है कि सब बर्रे सग़ीर के एशियन को प्रोब्लम हो जाये गा। किसी के माथा पर थोड़े ही लिखा है कि वह गंगा है या जमुना है।

Syed Asman Mustafa Kazmi, Mohammed Seemab Zaman सर जाहिलियत है ये खुद भी इमिग्रेंट हैं जिन्हें व्हाईट सुप्रीमैसिस्ट invader मानते हैं इसके बावजूद ऐसा बयान देना ,