Post 8th March 2022
पिछले दस साल मे अरब टीवी चैनल पर बहुत पढ़ी लिखी, बुद्धीजिवी लडकी/औरतें काम करते नज़र आई हैं जिस मे बहुत सारी #हेजाबी भी हैं।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अरब के अखबार ने यह खबर छापी है कि Al-Arabia TV मे कतर की नजला अबूमरही आजकल यूक्रेन के किव से रिपोर्टिंग कर रही हैं।दूसरी अरब संवाददाता क्रिस्चेन बेसारी यूक्रेन के कारकीव से खबर दे रही हैं। नीचे कुछ तस्वीर है जिस को सऊदी अरब के अखबार Arab News ने महिला दिवस पर छापा है।
#नोट: भारत मे 400 टीवी चैनल है, एक हमारी बिहार की अंजना कशयप हैं जो टीवी पर हर वक्त यूक्रेन की लडाई लड़ती नज़र आती हैं।मगर आज लडाई के 13वें दीन भी किसी टीवी चैनल ने महिला तो छोडये किसी मर्द को यूक्रेन लडाई की रिपोर्टिंग करने यूक्रेन नही भेजा। यूक्रेन मे भारतीय दूतावास फरवरी मे ही बंद हो गया।
============
Faisal R K तो यह फ़र्ज़ी हुई सर???
- Mohammed Seemab Zaman जी फ़र्ज़ी है। आजतक टीवी का तीन रिपोर्टर राजधानी Kiv से रिपोर्ट कर रहा है जहॉ भारतीय दूतावास बंद है। इस को तो पत्रकारिता का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिये बिना बुलेट प्रुफ जैकेट और Press के रिपोर्टींग कर रही है।
Kamal Siddiqui बहुत अच्छा पोस्ट सरआपके पोस्ट के माध्यम से फ्रेंड लिस्ट में जितनी भी महिलाएं हैं सबको महिला दिवस की शुभकामनाएं।सर जब एम्बेसी बंद है कोई महिला या पुरुष एक ही बात है रिपोर्टिंग करने नहीं गया है तो वो कैसे न्यूक्लियर बम स्टूडियो से फोड़वा रहे हैं।गज़बे हैं
- Nooruedeen Shaikh, Kamal Siddiqui सर पिछले कई सालों से इनके न्युक्लियर फूटने की वजह से ये मानसिकता है।
Sartaj M. Khan लेकिन आजतक की श्वेता सिंह को तो दिखाया जा रहा है कीव में लाइव रिपोर्टिंग करते हुए।
- Mohammed Seemab Zaman कोई यूक्रेन से रिपोर्टिंग नही कर रहा है। कल NDTV के रिपोर्टर Vishnu Som पहली बार बाहर से ही Refugee Camp से खबर देते नजर आये। एम्बैसी बंद है और यह किव पहुँच गईं। सब झूठ है।
Alauddin Azmi श्वेता सिंह, गीता मोहन ,और दो पुरुष लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं.
- Mohammed Seemab Zaman सब झूठ है यह सब तीनो पोलैंड, या रोमानिया के बोडर से बोल रहा है और टीवी पर देखाता है किव। हम भी यह सब देख रहे हैं। आजतक तो अलजजीरा से भी ज्यादा पैसा वाला हो गया जो तीन तीन रिपोर्टर को जंग मे इंशूरेंस करा कर भेज दिया।
Aabid Sheikh अर्नब गोस्वामी जाने वाले थे लेकिन उनका जिस बैंक से लोन पास होने वाला था वो डूबने की कगार पर है