“रूस के राष्ट्रपति पुटीन ने कल सऊदी अरब के अपने राज्यकिय दौरा मे शाह सलमान को रूसी “सूफ़िद शाहिन” (GYRFALCON) उपहार मे दिया है”

Falcon को फ़ारसी मे शाहिन, अरबी मे ओक़ाब कहते है। इसकी कई नस्ल है मगर तीन बहुत मशहूर है: Gyrfalcon, Peregrine और Saker falcon. जब यह उड़ता है तो इस का पंख 120 cm तक फैल जाता है। यह बहुत ऊँचा उड़ता है और 320 km/ घन्टा से उड़ता है। जब यह अपना शिकार ज़मीन पर देखता है तो 320 km की रफ़्तार से आ कर शिकार करता है। इस को दूनिया का सब से तेज़ उड़ने वाला जानवर कहा जाता है।

Peregrine और Saker falcon की क़ीमत $5000 से 25000 तक होती है। GYRFALCON जिसे ‘सूफ़िद शाहिन” कहते है उस की क़ीमत $250,000 भी होती है। अरब जगत मे शाहिन एक अच्छा ख़ासा व्यवसाय है। शाहिन का दाम दूनिया के एक महँगा कार से भी अधिक होता है।कहा जाता है कि हाल मे एक आदमी ने GYRFALCON $10 लाख से कुछ कम रक़म मे ख़रीदा है।

मोहम्मद बदिउजजमा साहेब ने अपनी किताब “इक़बाल शायर क़ुरआन” मे लिखा है कि इक़बाल इस परिन्दों को शायरी की तशबीह नही मानते थे बलकि ईसे “ख़ास गुण” का मालिक कहते थे जो दूनिया के किसी भी जानवर मे एक जगह नही पाया जाता है। इक़बाल ने अपने एक दोस्त को ख़त मे ईस परिनदे की 5 सिफ़त लिख कर भेजी:
*यह खुद्दार और ग़ैरत मन्द है किसी का मारा हूआ शिकार नही खाता
*बेताल्लुक़ है कि आशियाना नही बनाता
*बुलन्द परवाज़ है
*अकेला रहना पसन्द करता है
*तेज़ नज़र है।

इक़बाल ने “शाहिन” नाम से एक नज़्म अपनी किताब ‘बाले जिबरिल’ मे लिखी है, जिस के आख़री बन्द मे अपने को शाहिन बताया है:

“परिन्दों की दुनिया का द्रवेश हू मैं
केह शाहिन बनाता नही आशियाना”

इक़बाल का शाहिन पर एक बहुत ही मशहूर शेर है जो बहुत लोगों को याद है:

“नहीं तेरा बसेरा क़स्रे सुलतानी के गुम्बद पर
तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों पर”